23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी में फिर गैंगस्टर पर चला योगी सरकार का चाबुक, 7 करोड़ की संपत्ति कुर्क, कौन हैं राजू यादव?

Jhansi News : झांसी में राजस्व विभाग की टीम ने गैंगस्टर एक्ट में आरोपी राजू यादव की जमीन को कुर्क किया है। इसकी कीमत लगभग 7 करोड़ बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
a4

राजू यादव की जमीन कुर्क करने पहुंची राजस्व और पुलिस टीम।

Jhansi News : रक्सा पुलिस ने राजस्व विभाग की टीम के साथ गैंग्स्टर एक्ट के आरोपी की लगभग 7 करोड़ की चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया। जिला मजिस्ट्रेट ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत थाना सीपरी बाजार के खोड़न निवासी राजू उर्फ प्रेम सिंह यादव की संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए थे। इस पर रक्सा पुलिस ने नायब तहसीलदार (सदर) भानु प्रताप सिंह व राजस्व टीम की मौजूदगी में आरोपी की संपत्ति कुर्क की गई है।

6.21 करोड़ है लागत

सीपरी बाजार क्षेत्र के सूर्यपुरम कॉलोनी, नन्दनपुरा स्थित नया व पुराना मकान, ग्राम अठौंदना में स्थित मकान, रक्सा, अठौंदना व ग्राम पाली की जमीनों के साथ ही एक कार, 2 बाइक समेत 6 करोड़ 71 लाख की चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया और बोर्ड लगा दिया। इस दौरान रक्सा थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, थाना सीपरी बाजार प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला, बड़ागांव थाना प्रभारी निरीक्षक विनय दिवाकर, प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ उपस्थित रहे।


एक और जगह हुई कार्रवाई

सीपरी बाजार पुलिस ने ग्राम लकारा निवासी भोला गुर्जर, कल्लू गुर्जर, कप्तान सिंह गुर्जर, बल्लू गुर्जर के खिलाफ गिरोहबन्द अधिनियम के तहत निरोधात्मक कार्यवाही की है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि उक्त आरोपी गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ के लिए अपराध करते हैं।