
Proposal to Change Jhansi Railway Station name to Virangna Laxmibai
झांसी.Proposal to Change Jhansi Railway Station name to Virangna Laxmibai. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP Government) झांसी रेलवे स्टेशन (Jhansi Railway Station) का नाम बदलकर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन करने जा रही है। पिछले दिनों सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर रखने की मांग की थी। उनकी इस पहल पर जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने पिछले दिनों प्रस्ताव पर संस्तुति करते हुए प्रदेश सरकार को भेज दिया। सरकार ने इससे संबंधित प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। रेलवे बोर्ड इस फैसले पर विचार कर अपनी सहमति देगी। योगी सरकार के इस फैसले के बाद अन्य जिलों के रेलवे स्टेशन का भी नाम बदलने की मांंग की जा रही है। लोगों की मांग है कि जिस तरह झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला जा रहा है, उसी तरह वाराणसी से चलने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम भी वीरांगना एक्सप्रेस रखा जाए क्योंकि यह ट्रेन उनके जन्म स्थली से चलती है।
फैसले पर खुशी
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमन्त्री हरगोविंद कुशवाहा का कहना है कि महारानी लक्ष्मीबाई पूरे विश्व की महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं। उनकी वीरता से कोई भी अनजान नहीं है। मुझे गर्व हुआ, जब स्टेशन का नाम महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर रखने का प्रस्ताव भेजा गया।
इन स्टेशनों के बदले गए नाम
बता दें कि इससे पहले पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस रेलवे स्टेशन कर दिया गया था। रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद सभी जगह से मंडुवाडीह स्टेशन का नाम हटा दिया गया। स्टेशन का कोड बीएसबीएस होगा। इससे पहले मुगलसराय स्टेशन का भी नाम बदला गया था। उसका नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन कर दिया गया था।
Published on:
03 Aug 2021 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
