
symbolic picture.
Jhansi news: झांसी में एक युवती के साथ अश्लीलता का मामला सामने आया है। आरोप लेखपाल पर लगे हैं। गांव की रहने वाली महिला ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
ये है पूरा मामला
थाना रक्सा में दातार नगर, परवई निवासी छाया पत्नी ऊधम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 अगस्त की शाम करीब 4 बजे लेखपाल ने उनको पंचायत भवन के पास बुलाया, जिस पर वह सास वर्षा, देवरानी रोशनी व देवर दिनेश के साथ वहां पहुंची। वहां पहले से मौजूद गांव के निरल, संगीत, बबलेश व राजीव उनको देखकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर निरल और संगीत ने उसका हाथ पकड़कर दुपट्टा खींचकर फेंक दिया। उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसको जमीन पर पटक दिया। सिर पर पत्थर मार दिया, जिससे उसका सिर फट गया। उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया।
जान से मारने की दी धमकी
अन्य लोगों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। इसके बाद उसका पीछा करते हुए आए और घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़कर अंदर घुस आए और घर के सामान की तोड़फोड़ कर दी। घायल होने पर उसको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
Published on:
22 Aug 2023 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
