
अब पाकिस्तान के साथ-साथ अफगानिस्तान से भी इस नए ‘अटैक’ का खतरा!
झांसी। अपना देश तो पोलियो मुक्त हो गया है, लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में अभी भी पोलियो के मरीज पाये जाते हैं। इस वजह से यहां फिर से पोलियो की वापसी का डर बना हुआ है। इस कारण पोलियो अभियान चलाया जाता है। इसके माध्यम से 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती हैं। यह कहना है पोलियो कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा॰ एके त्रिपाठी का। उन्होंने कहा कि इस बार से 13 अगस्त तक अभियान चलाया जाएगा। इसमें तीन लाख से ज्यादा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
हर बच्चे को पिलाई जाए दवा
अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इस पल्स पोलियो अभियान के सफ़ल क्रियान्वयन के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक विकास भवन में की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 0 से 5 वर्ष तक के हर एक बच्चे को इस अभियान के माध्यम से पोलियो की दवा जरूर पिलाई जाए। बैठक का संचालन कर रहे पोलियो कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा॰ एके त्रिपाठी ने बताया कि जिले में 5 अगस्त से 13 अगस्त तक पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत 5 तारीख को जनपद में निर्धारित जगहों पर कुल 1140 बूथ बनाए जाएंगे, जहां बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी। इसके बाद 6 अगस्त से 10 अगस्त तक टीम घर घर जाकर 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाएगी। इसके बाद भी जो बच्चे छूट जाएंगे उनको 11-13 अगस्त के बीच दवाई पिलाई जाएगी।
750 टीमें बनाई गईं
इस नौ दिवसीय कार्यक्रम के लिए जनपद में 750 टीम बनाई गई हैं जो लक्षित 3 लाख 27 हज़ार 884 बच्चों को दवा पिलाने का कार्य करेंगी। इसके लिए 4 लाख 26 हज़ार 736 घरों को लक्षित किया गया है। सितंबर माह में शुरू होने वाले रूबेला और खसरा टीकाकरण के बारे में भी इस बैठक में चर्चा की गई। इसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि समर्थ गोविल ने बताया कि 24 सितंबर से शुरू होने वाले रूबेला और खसरा के टीके को न सिर्फ स्वास्थ्य केन्द्रों बल्कि स्कूलों में भी लगाया जाएगा। इसके लिए पोलियो अभियान के दौरान ही स्कूलों की लिस्टिंग कर ली जाएगी। वह बताते हैं कि 9 से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को यह टीका लगाया जाना है।
Published on:
05 Aug 2018 07:01 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
