19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब पीने को लेकर दंपत्ति में हुआ झगड़ा, एक ने खाया जहर तो दूसरे ने लगाई फांसी

शराब को लेकर हुए झगड़े में पति ने जहर खा लिया। उसकी हॉस्पिटल में मौत हो गई। पति की मौत के बाद पत्नी ने फांसी लगा ली। उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

2 min read
Google source verification

झांसी

image

Patrika Desk

Mar 12, 2023

a3.jpg

गजेंद्र सिंह पटेल की फाइल फोटो

झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र से एक दंपती में झगड़ा हो जाने के बाद पति ने जहर खाकर सुसाइड कर ली। पति की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी ने फांसी लगा ली। उसको घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


रात में दोनों के बीच हुआ था झगड़ा

लहचूरा थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव का रहने वाला गजेंद्र सिंह पटेल किसान था। उसकी 12 साल पहले मुन्नी देवी से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही गजेंद्र अक्सर घर में शराब पीकर आता था। दोनों के बीच बहुत झगड़ा होता था। बात इतनी बढ़ जाती थी कि घर वालों को आकर बीच बचाव करना पड़ता था।

गुस्से में आकर गजेंद्र ने खाया जहर

घर वालों का कहना है कि शनिवार की रात गजेंद्र नशा करके आया तो मुन्नी देवी उससे लड़ने लगी। गजेंद्र गुस्से में अपने कमरे में गया और दरवाजा बंद करके जहर खा लिया। परिवार वालों को इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं लगा कि गजेंद्र जहर खा चुका है।

जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो घर वाले उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

गजेंद्र की मौत के बाद पत्नी ने लगाई फांसी

रविवार सुबह जब गजेंद्र का पोस्टमार्टम शुरू हो गया तभी परिजनों ने उसकी मौत की सूचना मुन्नी देवी को दे दी। पति की मौत की खबर सुनकर उससे रहा नहीं गया और दोपहर के समय मुन्नी देवी अपने कमरे में गई और साड़ी की मदद से फंदा लगाकर पंखे से लटक गई। घर वालों की नजर जैसे ही उस पर पड़ी तो उसे तुरंत उतार लिया और मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

वहीं, घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।