24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑपरेशन सतर्क चलाकर रेलवे पुलिस ने पकड़ी 35 लाख की चांदी, दो गिरफ्तार

रेलवे पुलिस ने चलाया ऑपरेशन सतर्क। 35 लाख रुपए से अधिक की 55 किलोग्राम चांदी पकड़ी गई। साथ में दो बदमाश भी गिरफ्तार किए हैं। इस चांदी को झांसी, दतिया और उरई में सप्लाई करना था।

2 min read
Google source verification
Chhath_Puja_Special_Train.jpg

इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झांसी रेलवे स्टेशन पर ‘ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ की क्राइम विंग व एसएस टीम ने ग्वालियर आरपीएफ व जीआरपी झांसी के साथ की गई चेकिंग के दौरान दो लोगों को पकड़ा, जिनके पास से 50.969 किलोग्राम चांदी के जेवर, मूर्तियां व सिक्के बरामद किए हैं। बरामद चांदी की कीमत 35.68 लाख रुपए बताई गई है।


छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की मिली थी सूचना

क्राइम विंग की निरीक्षक शिप्रा, ग्वालियर पोस्ट व जीआरपी झांसी द्वारा संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18238) में अवैध रूप से चांदी ले जाने की सूचना पर चेकिंग की। गाड़ी को ग्वालियर से झांसी तक चेक करते हुए आए। यहां जीआरपी के साथ मिलकर फिर चेकिंग की गई। चेकिंग में प्लेटफॉर्म 2/3 पर निर्माणाधीन

फुट ओवर ब्रिज के पास से 1 ट्रॉली बैग एवं 2 पिट्ठू बैग ले जा रहे दो व्यक्तियों को रोका गया। उनकी तलाशी ली गई तो बैग व ट्रॉली बैग से चांदी के बने जेवर, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं व सिक्के आदि बरामद हुए। पकड़े गए लोगों ने अपने नाम आगरा के हरीपर्वत स्थित नवज्योति अपार्टमेंट निवासी अम्बरीष गांधी उर्फ भोलू एवं हाथरस के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित विनायक एंक्लेव निवासी दिनेश कुमार वर्मा बताए। सुरक्षा बलों ने आगे की कार्यवाही के लिए सहायक आयुक्त, सचल दल द्वितीय, झांसी को सूचित कर दिया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह चांदी को मथुरा से लेकर झांसी आ रहे थे। यहां से इस चांदी को उरई, झांसी लोकल व दतिया में अलग-अलग सप्लाई करना थी।


इस टीम को मिली सफलता

चांदी बरामद करने वाली टीम में डिटेक्टिव विंग के सहायक उप निरीक्षक नवीन कुमार, प्रधान आरक्षी विजय बहादुर राम, उमेश कुमार, आरक्षी अरुण सिंह राठौर व सुरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएस टीम आरपीएफ ग्वालियर के उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत, प्रधान आरक्षी सुनील, आरक्षी शकील कुमार, रवि यादव, जीआरपी झांसी के उप निरीक्षक राहुल देव, आरक्षी सचिन द्विवेदी व अनिल शामिल रहे।