
पैसेंजर्स ध्यान दें! रेलवे ने राप्तीसागर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को किया रद्द - फोेटो : सोशल मीडिया
दक्षिण मध्य रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रैफिक पावर ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 14 ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। इसमें राप्तीसागर एक्सप्रेस, बरौनी-एर्नाकुलम, गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनें शामिल हैं। इससे झांसी होते हुए कानपुर की तरफ जाने वाले यात्रीगण को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।
रद्द होने वाली ट्रेनें: यात्रीगण को जानकारी
राप्तीसागर एक्सप्रेस (12511): रद्द होगी 4, 5, 7, 11 और 12 जनवरी को।
राप्तीसागर एक्सप्रेस (12512): रद्द होगी 2, 3, 7, 9 और 10 जनवरी को।
बरौनी-एर्नाकुलम (12521): रद्द होगी 1 और 8 जनवरी को।
एर्नाकुलम-बरौनी (12522): रद्द होगी 30 दिसंबर और 6 जनवरी को।
इसका प्रभाव
यह ट्रेनों के रद्द होने का समाचार उन यात्रीगण के लिए है जो कानपुर की तरफ यात्रा कर रहे हैं और इस असुविधा का सामना करेंगे। इससे उन्हें सही समय पर सही जानकारी हो सकती है।
रद्द होने वाली ट्रेनों का संक्षेप
राप्तीसागर एक्सप्रेस (12511, 12512): इस दौरान यात्रीगण को ध्यान में रखना चाहिए कि इन दिनों इस एक्सप्रेस की सेवाएं नहीं ली जा सकेगा।
बरौनी-एर्नाकुलम (12521, 12522): इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्री गणों को अनुकूलित योजना बनानी चाहिए।
Published on:
22 Dec 2023 07:21 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
