Rajeev Rai Interview : हाउस टैक्स हाफ का वादा झांसी सदन से हुआ पास, इस मुद्दे पर क्या बोले व्यापारी नेता?
Rajeev Rai Interview : दो दिन पहले झांसी नगर निगम के सदन की पहली बैठक हुई। इस बैठक में हंगामें के बीच हाउस टैक्स हाफ करने का मुद्दा सदन में गूंजा। 60 पार्षदों के समर्थन से ये प्रस्ताव पास भी हो गया। अब प्रस्ताव पास होकर सरकार के पास गया है। इस पूरे मुद्दे पर यूपी पत्रिका को व्यापारी नेता राजीव अपना इंटरव्यू दिया है।