16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामनवमी पर निकला भव्य जुलूस, पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

जुलूस में दो दर्जन डीजे, तीन दर्जन घोड़े, भक्त मंडली, बैंड बाजे  व भगवान की प्रतिमाओं के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Hariom Dwivedi

Apr 15, 2016

Jhansi

Jhansi

झांसी. जिले के मऊरानीपुर में भगवान श्रीराम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नगर बेहतरीन तरीके से सजाया गया। इस मौके पर ही भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस का स्वागत पुष्प वर्षा करके किया गया। जुलूस में दो दर्जन डीजे, तीन दर्जन घोड़े, भक्त मंडली, बैंड बाजे व भगवान की प्रतिमाओं के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

जगह-जगह हुआ स्वागत
जुलूस की शुरूआत सरकारी अस्पताल प्रांगण में स्थित संकट मोचन मंदिर से हुई। यह नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ बड़ी अंबे माता मंदिर पर पहुंचा। यहां भव्य आरती की गई। जुलूस का जगह-जगह विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया। इस दौरान शीतल जल और ठंडाई का वितरण किया गया। इस दौरान केशरी नंदन सेवा संस्थान समिति द्वारा हरीमोहन श्रीवास के नेतृत्व में जुलूस का स्वागत पुष्प वर्षा किया गया।

ये लोग रहे शामिल
जुलूस में विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश आर्य, हेमंत सेठ, विष्णु राय, रमेश श्रीवास, अमित, मनोज कुशवाहा, प्रमोद अहिरवार, सोनू मौर्य, राहुल श्रीवास व शिवचरण श्रीवास समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image