22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में सो रही युवती के साथ दुष्कर्म, फिर शादी का आश्वासन, अब अपनी बात से मुकर गया

Jhansi News : झांसी में धोखा खाने के बाद एक युवती सुसाइड करने की मंशा से कुएं में कूद गई। गांव वालों ने उसकी जान बचाई और हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

2 min read
Google source verification
a4

रेप के बाद शादी करना चाहता था आरोपी।

Jhansi News : झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र में घर में सो रही युवती के साथ गाँव के युवक ने दुष्कर्म किया। युवती के परिजनों ने युवक के परिजनों को घटना बतायी तो वह लोग युवती की शादी युवक से करवाने पर राजी हो गये और कचहरी में एक शपथ-पत्र भी लिखवा दिया, लेकिन जब युवती ने युवक से साथ रखने को कहा तो उसने मना कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर युवती कुएं में कूद गयी। आनन-फानन में परिजनों ने बाहर निकालकर उसे झांसी में भर्ती कराया। युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


रेप के बाद घर वालों ने शादी का दिया आश्वासन

थाना उल्दन के पचवारा गांव निवासी एक व्यक्ति ने उल्दन पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 अप्रैल की रात 18 वर्षीय पुत्री घर में सो रही थी, तभी रात लगभग 11 बजे पड़ोस में रहने वाला युवक प्रहलाद अहिरवार घर में घुस आया और उसकी लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म किया। बेटी के शोर मचाने पर परिवार के सदस्य जाग गए। तो आरोपी धमकी देकर भाग गया। घटना के बाद युवती के परिजनों ने युवक के परिजनों को पूरे मामले से अवगत कराया, जिस पर युवक के परिजनों ने आश्वासन दिया कि वह लोग युवक की शादी उनकी बेटी से करवा देंगे।


अब अपनी बात से कर दिया इंकार

इस पर युवती के परिजन पुलिस के पास न जाने को मान गये। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक के परिजन उन्हें लेकर झांसी गये और युवक-युवती के बीच शादी का एक शपथ-पत्र बनवा दिया। इसके बाद सभी वापस घर आ गये। शपथ-पत्र बनने के बाद युवती ने युवक से उसे घर पर रखने को कहा तो विवाद हो गया और युवक ने उसे घर पर रखने से इनकार कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर युवती ने 18 मई को कुएं में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन समय रहते परिजनों व ग्रामीणों ने उसे देख लिया और कुएं से बाहर निकालकर झांसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया।


पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया

गत दिनों दिये प्रार्थना-पत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376, 457 के तहत मामला दर्ज कर लिया। मामले में उल्दन थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर मिलते ही आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर दबिश दी जा रही है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।