
यहां शुरू हुईं सीधी भर्तियां, ढाई लाख से साढ़े चार लाख रुपये तक के हैं पैकेज
झांसी. केन्द्र एवं राज्य सरकार के कार्यक्रमों के तहत बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में सीधे भर्तियां शुरू हो गई हैं। इसके तहत जनवरी से अब तक 15 कंपनियां प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत आ चुकी हैं। अब तक 50 छात्रों को रोजगार मिल चुका है। आगे भी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाता रहेगा। यहां हुए ताजा साक्षात्कारों के तहत ढाई लाख रुपये से साढ़े चार लाख रुपये तक के पैकेज हैं। इनके रिजल्ट भी जल्द ही घोषित किए जाएंगे।
इन विभागों के हुए साक्षात्कार
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग-प्लेसमेण्ट सेल एवं मॉडल कैरियर सेंटर के तत्वावधान में इंस्टिट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट में स्वीगी कंपनी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती अभियान चलाया गया। इसमें मुख्य रूप से इंस्टिट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान, अर्थशास़्त्र एवं वित्तीय संस्थान, प्रबंधन विभाग, अभियांत्रिकी संस्थान एवं अन्य विभागों के लगभग 200 छात्र एवं छात्राओं ने साक्षात्कार दिया। इस प्लेसमेंट के अंतर्गत सेल्स रिप्रजेंटेटिव, फोटोग्राफी एवं रिलेशनशिप ऑफिसर के पद के लिये साक्षात्कार लिया गया। इसमें छात्रों के लिये 2.5 लाख से 4.5 लाख तक के पैकज शामिल हैं। इसके परिणाम जल्द घोषित किये जायेंगे।
ये लोग रहे उपस्थित
ट्रेनिंग एवं प्लेसमेण्ट सेल के प्रभारी एवं मॉडल कैरियर सेंटर के नोडल अधिकारी प्रो प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के कार्यक्रमों के तहत बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय में जनवरी से अब तक 15 कंपनियां प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत आ चुकी हैं। अब तक 50 छात्रों को रोजगार मिल चुका है। आगे भी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाता रहेगा। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष प्रो सुनील काबिया, प्रो अपर्णा राज, प्रो देवश निगम, डा संजय निभोरिया, डा महेन्द्र सिंह, डा राधिका चौधरी, डा कौशल त्रिपाठी, पलाश कौशिक आदि के साथ ही विभिन्न विभागों के लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर बाद में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
Published on:
26 Feb 2019 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
