27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News : बुर्का पहनने से किया इनकार, गुस्से में मुस्लिम लिव-इन रिलेशन पार्टनर ने उठा लिया ये कदम

Jhansi News : बुर्का पहनने से किया इनकार, गुस्से में मुस्लिम साथी ने छोड़ दिया साथ। हिंदू महिला को बनाना चाहता था मुस्लिम। दोनों लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे।

2 min read
Google source verification
a3

बीजेपी कार्यालय पहुंची पीड़िता।

Jhansi News : झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र से एक प्रेम प्रसंग में शोषण का मामला सामने आया है। जहां मामला लव जिहाद का भले ही न हो, लेकिन इससे अलग भी नहीं है। चिरगांव के नजदीकी गांव की एक महिला को मुस्लिम युवक से प्रेम हो गया। वह युवक के साथ घर से भाग गई और लिव-इन रिलेशन में रहने लगी। जब वह विवाह के लिए कहती तो युवक धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाता। बुर्का पहनने की जिद करता और न पहनने पर मारपीट करने लगा। युवती ने धर्म परिवर्तन करने से इनकार किया तो युवक उसे छोड़कर भाग गया। पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो यह महिला न्याय के लिए भाजपा कार्यालय पहुंच गई।

ये है पूरा मामला

लव जिहाद को लेकर इस समय सियासत गरमा रही है। मामले भी उजागर हो रहे हैं तो हिंसक वारदातों का क्रम भी बढ़ा है। झांसी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। झांसी जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए एक हिन्दू महिला ने बताया कि वह ग्राम स्यावनी जिला टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) की है। उसके गांव में ही हनीफ खान रहता था। दोनों के बीच प्रेम- प्रसंग हो गया और वह हनीफ के साथ भाग आई। हनीफ ने उसे अलग-अलग जगह रखा। लगभग 1 साल से वह चिरगांव स्थित सुल्तानपुरा ब्रिज के पास लिव इन रिलेशन में रह रही है।


धोखे में रखकर बनाए संबंध

महिला का आरोप है कि जब उसने हनीफ से शादी करने को कहा तो वह धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा। इस दौरान हनीफ लगातार उस पर बुर्का पहनने का भी दबाव बनाता, लेकिन महिला ने धर्म बदलने व बुर्का पहनने से इन्कार कर दिया। इसे लेकर हनीफ आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा। महिला का आरोप है कि वह शादी का झांसा देकर उसे लाया था और इसी धोखे में रखकर शारीरिक संबंध भी बनाता रहा।


पहुंची BJP कार्यालय

महिला ने बताया कि हनीफ ड्राइवर है और 6 जून की रात को वह घर आया तो शादी को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। हनीफ ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक वह इस्लाम धर्म कबूल नहीं करेगी, वह शादी नहीं करेगा। लेकिन उसने धर्म बदलने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद हनीफ सुबह घर में रखे 20 हजार रुपए लेकर चला गया और फिर लौटकर नहीं आया। महिला ने चिरगांव थाने में शिकायती पत्र दिया, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर जिलाधिकारी व एसएसपी को पत्र दिया। न्याय के लिए भटक रही यह महिला आज भाजपा कार्यालय पहुंच गई।


टुकड़े-टुकड़े करने की मिली धमकी

युवक के भाई ने भी धर्म परिवर्तन नहीं करने पर टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी अधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में बताया कि हनीफ के घर छोड़कर जाने के बाद जब उसके भाई को फोन किया तो वह भी धर्म बदलने की कहने लगा और ऐसा नहीं करने पर टुकड़े-टुकड़े कर कुत्तों को खिला देने की धमकी देने लगा।