
नेचुरल इलाज की इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।
Reiki Healing: मरीज को बिना छुए और बिना देखे ही स्वस्थ करने की पद्धति रेकी लोगों को खूब लुभा रही है। हर वर्ग का व्यक्ति यहां तक कि चिकित्सक और आइएएस, आइपीएस अधिकारी तक इस पद्धति को अपना रहे हैं। इससे लोगों की नकारात्मक ऊर्जा दूर कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया जाता है। रेकी विशेषज्ञ वर्षाबिशन अग्रवाल का कहना है कि रेकी न केवल बीमारी, बल्कि कहीं फंसी रकम वापस दिलाने, नौकरी की समस्या दूर करने या अन्य घरेलू परेशानियों से मुक्ति दिलाने में सक्षम है।
नहीं होती पास जाने की जरूरत
यह पद्धति जीव व निर्जीव पर समान रूप से बिना किसी प्रतिकूल प्रभाव के कारगर है। इसके लिए समस्या ग्रस्त व्यक्ति को रेकी करने वाले के पास जाना आवश्यक नहीं होता, बल्कि कहीं से भी बैठकर सही विधि से रेकी कराकर समस्या का समाधान करा सकता है।
शरीर में होता है सकारात्मक ऊर्जा का संचार
रेकी मास्टर वर्षाविशन जानकारी देते हुए बताती हैं कि किसी भी तरह की समस्या हो, रेकी बिना किसी साइड इफेक्ट कारगर है। इसमें बिना किसी दवा या उपकरण के मरीज के शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया जाता है। खास बात यह है कि यह तनाव को कम करके सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देती है। खाने-पीने में भी कोई परहेज नहीं करना पड़ता । किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति रेकी से उपचार करा सकता है।
Published on:
17 Sept 2023 07:47 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
