25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Reiki Healing: नहीं होता साइड इफेक्ट बढ़ता है आत्मविश्वास, बिना छुए ठीक हो रही बीमारी

Reiki Healing: रेकी करने के लिए आयु सीमा का बन्धन नहीं होता। यह पद्धति किसी भी आयु वर्ग का पुरुष या महिला की स्मरण शक्ति बढ़ाने, आत्मविश्वास में वृद्धि कराने, बाहरी और आंतरिक रक्तस्राव को रोकने, खून के जमे थक्के समाप्त करने, बच्चों के रात में बिस्तर गीला करने की आदत खत्म करने, गैस, अस्थमा, डायबिटीज, स्पॉन्डिलाइटिस, टूटी हड्डियों को जोड़ने में कारगर होती है।

less than 1 minute read
Google source verification
a3

नेचुरल इलाज की इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

Reiki Healing: मरीज को बिना छुए और बिना देखे ही स्वस्थ करने की पद्धति रेकी लोगों को खूब लुभा रही है। हर वर्ग का व्यक्ति यहां तक कि चिकित्सक और आइएएस, आइपीएस अधिकारी तक इस पद्धति को अपना रहे हैं। इससे लोगों की नकारात्मक ऊर्जा दूर कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया जाता है। रेकी विशेषज्ञ वर्षाबिशन अग्रवाल का कहना है कि रेकी न केवल बीमारी, बल्कि कहीं फंसी रकम वापस दिलाने, नौकरी की समस्या दूर करने या अन्य घरेलू परेशानियों से मुक्ति दिलाने में सक्षम है।


नहीं होती पास जाने की जरूरत

यह पद्धति जीव व निर्जीव पर समान रूप से बिना किसी प्रतिकूल प्रभाव के कारगर है। इसके लिए समस्या ग्रस्त व्यक्ति को रेकी करने वाले के पास जाना आवश्यक नहीं होता, बल्कि कहीं से भी बैठकर सही विधि से रेकी कराकर समस्या का समाधान करा सकता है।

शरीर में होता है सकारात्मक ऊर्जा का संचार

रेकी मास्टर वर्षाविशन जानकारी देते हुए बताती हैं कि किसी भी तरह की समस्या हो, रेकी बिना किसी साइड इफेक्ट कारगर है। इसमें बिना किसी दवा या उपकरण के मरीज के शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया जाता है। खास बात यह है कि यह तनाव को कम करके सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देती है। खाने-पीने में भी कोई परहेज नहीं करना पड़ता । किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति रेकी से उपचार करा सकता है।