16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैस चूल्हा रिपेयर करने वाले से प्यार कर बैठी उसके मामा की 15 साल की बेटी, घरवालों को पता चला तो…

Jhansi News : भोपाल से किडनैप किशोरी झांसी में बरामद। प्रेमी को पकड़ कर ले गई मध्य प्रदेश पुलिस।

less than 1 minute read
Google source verification
a7

15 साल की लड़की से युवक ने बनाए प्रेम संबंध।

Jhansi News : भोपाल से प्रियंका को लेकर भागा युवक उसे अपने झांसी के राजगढ़ में स्थित आवास पर लेकर आया। उधर, लड़की के पिता द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के बाद भोपाल पुलिस झांसी आई और राजगढ़ में प्रेमी के घर दबिश देकर प्रेमी-प्रेमिका को बरामद कर लिया।


ये है पूरा मामला

प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित राजगढ़ के शान्तिनगर निवासी सोहेल पुत्र शहीद खां अपनी ननिहाल गुना (मध्य प्रदेश) स्थित ग्राम चकमुडरा में रहता था। यहां वह गैस चूल्हे सुधारने का काम करता है। भोपाल के निशातपुरा मोहल्ले में अपने के मामा के यहां उसका आना-जाना था। वहां मामा की लगभग 15 वर्षीय लडकी से उसके प्रेम सम्बन्ध हो गए। इसकी भनक लड़की के परिजनों को हुई तो उन्होंने उसके घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया। किसी प्रकार सोहेल ने अपनी प्रेमिका से संपर्क किया और योजनाबद्ध तरीके से दोनों 1 सप्ताह पहले भोपाल से भाग निकले।


झांसी के राजगढ़ से हुई बरामद

जब घर वालों को जानकारी हुई तो उन्होंने भोपाल के निशातगंज थाने में अपनी बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। मुकदमा दर्ज होने के बाद भोपाल पुलिस तलाश में जुट गई। पुलिस को जानकारी लगी कि प्रेमी-प्रेमिका झांसी में हैं। मध्य प्रदेश पुलिस ने झांसी आकर प्रेमनगर पुलिस सहयोग से राजगढ़ स्थित शांति नगर में सोहेल के घर पर छापा मारा। यहां से सोहेल व किशोरी को बरामद कर चौकी ले जाया गया। जहां से सारी खानापूर्ति करने के बाद पुलिस दोनो को साथ लेकर भोपाल चली गई।