Jhansi news: यह घटना तब हुई जब एरच के टेहरका बालू घाट पर गोलियां चलाने का आरोपी रिंकू राजपूत रविवार को जमानत पर जेल से बाहर आया। सैकड़ों की संख्या में उसके समर्थक सखी के हनुमान मंदिर के पास पहले से ही मौजूद थे। रिंकू के जेल से बाहर आते ही उसके समर्थकों ने अपनी गाड़ियां हाईवे पर खड़ी कर दीं और जुलूस निकालना शुरू कर दिया।
जुलूस में शामिल गाड़ियां पूरे रास्ते हूटर बजाते हुए चल रही थीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि हाईवे पर लगे जाम की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियों के जुलूस और हाईवे पर लगे जाम के बावजूद पुलिस को इसकी कोई खबर नहीं थी।
वहीं पूरे मामले को लेकर नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि 7 अप्रैल 2023 को एरच के टेहरका घाट पर वर्चस्व की लड़ाई में एक एलएनटी चालक पर गोली चला दी गई थी। इस मामले में रिंकू राजपूत, राहुल राजपूत और अन्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
Updated on:
16 Jul 2024 06:49 pm
Published on:
16 Jul 2024 02:51 pm