
Sachkhand Express: दो महीने बाद भी पटरी पर नहीं लौटी सचखंड एक्सप्रेस
Sachkhand Express: अमृतसर से झांसी आने वाली सचखंड एक्सप्रेस पिछले दो महीने से लगातार देरी से चल रही है। मंगलवार को भी यह ट्रेन 6 घंटे देरी से झांसी पहुंची। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन हर दिन कई घंटे देरी से चल रही है।
पंजाब में किसान आंदोलन और दिल्ली स्टेशन के पास काम के कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी हो गई थी। हालांकि, पंजाब में किसानों का प्रदर्शन खत्म हो चुका है, लेकिन ट्रेन अभी भी समय पर नहीं चल पा रही है। यात्री परेशान हैं और रेलवे से शिकायतें भी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है।
इसके अलावा, बुधवार को चंडीगढ़ से यशवंतपुर जाने वाली यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (22686), अहमदाबाद-बनारस साबरमती एक्सप्रेस (19167), पातालकोट एक्सप्रेस (14624), बरौनी मेल (11124), पनवेल एक्सप्रेस (15065) और कुशीनगर एक्सप्रेस (22538) भी देरी से चलीं।
Published on:
03 Jul 2024 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
