20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sachkhand Express: दो महीने बाद भी पटरी पर नहीं लौटी सचखंड एक्सप्रेस, यात्रियों की परेशानी बढ़ी

Sachkhand Express: पंजाब से झांसी आने वाली सचखंड एक्सप्रेस पिछले दो महीने से लगातार देरी से चल रही है। मंगलवार को भी यह ट्रेन 6 घंटे देरी से झांसी पहुंची। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन हर दिन कई घंटे देरी से चल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Sachkhand Express Train Remains Off Rails for Two Months Passengers Inconvenience

Sachkhand Express: दो महीने बाद भी पटरी पर नहीं लौटी सचखंड एक्सप्रेस

Sachkhand Express: अमृतसर से झांसी आने वाली सचखंड एक्सप्रेस पिछले दो महीने से लगातार देरी से चल रही है। मंगलवार को भी यह ट्रेन 6 घंटे देरी से झांसी पहुंची। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन हर दिन कई घंटे देरी से चल रही है।

आंदोलन को रेलवे के काम की वजह से लेट

पंजाब में किसान आंदोलन और दिल्ली स्टेशन के पास काम के कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी हो गई थी। हालांकि, पंजाब में किसानों का प्रदर्शन खत्म हो चुका है, लेकिन ट्रेन अभी भी समय पर नहीं चल पा रही है। यात्री परेशान हैं और रेलवे से शिकायतें भी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है।

अन्य ट्रेनें भी लेट:

इसके अलावा, बुधवार को चंडीगढ़ से यशवंतपुर जाने वाली यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (22686), अहमदाबाद-बनारस साबरमती एक्सप्रेस (19167), पातालकोट एक्सप्रेस (14624), बरौनी मेल (11124), पनवेल एक्सप्रेस (15065) और कुशीनगर एक्सप्रेस (22538) भी देरी से चलीं।