
इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।
Jhansi News: दुनिया के कई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जीएन खरे और उनकी 60 वर्षीय पत्नी पर ट्रेन संख्या 12667 उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक सहयात्री ने पेशाब कर दी थी। इसकी शिकायत वैज्ञानिक ने टीटीई से की थी। ट्रेन के झांसी पहुंचने पर भी जब युवक के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो यात्रियों ने हंगामा कर दिया। इस पर आरपीएफ एवं जीआरपी ने युवक को गिरफ्तार कर लिया था। उसने अपना नाम रितेश बताया था। आज वह पेशी पर झांसी आया तो पीठासीन अधिकारी ने मामले को स्वम संज्ञान में लेते हुए आरोपी युवक पर दर्ज धाराओं में वृद्धि कर जेल भेज दिया।
ये था पूरा मामला
मप्र के हरपालपुर निवासी बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त 66 वर्षीय वरिष्ठ वैज्ञानिक पत्नी के साथ रात में ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे। वह उ प्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच बी-3 की लोअर बर्थ 57 व 60 पर बैठे थे, जबकि साइड लोअर बर्थ 63 पर गोयला डेरी कुतुब विहार साउथ वेस्ट नई दिल्ली निवासी रितेश महोबा से हजरत निजामुद्दीन के लिए यात्रा कर रहा था। ट्रेन के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचने से पहले शराब के नशे में धुत रितेश ने सीट से उतरकर बुजुर्ग दम्पति पर पेशाब करना शुरू कर दी। उसे रोकने का प्रयास भी किया गया, लेकिन नहीं माना और दोनों लोअर बर्थ पर पेशाब करता रहा।
आरोपी भेजा गया जेल
वैज्ञानिक ने शोर मचाकर यात्रियों को जगाया और ट्रेन में तैनात टीटीई को सूचना दी। टीटीई ने झांसी रेलवे कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी, जिस पर स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने टीटीई बीएस खान के मेमो पर मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया था। तब से युवक के खिलाफ न्यायालय में मामला पेंडिंग चल रहा था। पीठासीन अधिकारी ने खुद मामले को संज्ञान में लेकर युवक के खिलाफ धाराएं बढ़ाते हुए जेल भेजने के आदेश दे दिए।
Published on:
22 Nov 2023 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
