26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलासा: नौकर ही था किन्नर शोभा व सहयोगी की हत्या का मास्टरमाइंड

मध्यप्रदेश के दतिया में रची गई थी हत्या की साजिश, पुलिस ने एक किन्नर समेत छह को दबोचा

2 min read
Google source verification

image

Hariom Dwivedi

Apr 28, 2016

Jhansi

Jhansi

झांसी.
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के प्रेमगंज में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस हत्याकांड की वजह बनी किन्नर शोभा की संपत्ति और गद्दी। शोभा ने जिसे 25 हजार रुपये महीने पर नौकरी पर रखा था, उसी ने गद्दी हथियाने के लालची दूसरे किन्नर व अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इस हत्याकांड की साजिश मध्यप्रदेश के दतिया में रची गई। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी फरार है। इस हत्या व डकैती के मामले में पुलिस ने साढ़े ग्यारह लाख रुपये, आधा किलो सोना और आधा किलो चांदी के जेवरात के साथ ही दो गाड़ियां बोलेरो और स्कॉर्पियो बरामद की है। बरामद किए गए सामान की कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई जा रही है।


ये था मामला

20 अप्रैल को सीपरी बाजार क्षेत्र के प्रेमगंज इलाके में दिनदहाड़े दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई थी। इसमें किन्नर शोभा गुरु और उनके सहयोगी पप्पू की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 22 अप्रैल को बबली किन्नर ने मुकदमा दर्ज कराया। इसमें शोभा गुरु के नौकर समेत कई को आरोपी बनाया गया था।


एक किन्नर समेत छह गिरफ्तार

एसएसपी मनोज तिवारी ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने किन्नर सुमन के साथ ही शोभा के नौकर दतिया साहनी मुहल्ला निवासी इमरान, आमिर, फिरोज उर्फ बबलू, रिछरा फाटक दतिया निवासी अजय यादव व तलैया दतिया निवासी शाकिर खान को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पवन उर्फ खुरपे फरार है।

ये भी पढ़ें

image

इस टीम ने किया गिरफ्तार

संबंधित खबरें


इनको गिरफ्तार करने वाली एक टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा (प्रभारी सर्विलांस), स्वाट टीम प्रभारी एसआई विक्रम सिंह, नरेंद्र कुमार, बृजमोहन, शत्रुंजय, चंद्रशेखर, दुर्गेश चौरान, मनोज कुमार व रामनरेश शामिल थे। दूसरी टीम में नवाबाद प्रभारी निरीक्षक आशीष मिश्रा, सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक शिवमोहन प्रसाद व सदर थाना प्रभारी महेश चंद्र गौतम के साथ ही तीनों थानों का तमाम स्टाफ शामिल रहा।


अरेस्टकरने वाली टीम को इनाम की घोषणा

इस मामले का खुलासा करने वाली टीमों को इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है। डीजीपी की तरफ से बीस हजार रुपये, डीआईजी की तरफ से दस हजार रुपये और एसएसपी की तरफ से पांच हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।


देखें वीडियो-



ये भी पढ़ें

image