27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहां स्मृति ईरानी पीएम को जन्मदिन पर दे रहीं थी बधाई, वहीं कांग्रेसियों ने काटा कद्दू

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक की जगह कद्दू काट दिया। और नारेबाजी करते हुए बेरोजगारी और महंगाई का विरोध जताया। देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर हुई इस घटना पर भाजपा ने निंदा की है। जबकि झांसी के शहर मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपना भाषण दे रहीं थी।

2 min read
Google source verification
a1

पीएम मोदी के जन्मदिन पर केक की जगह कद्दू काटते यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता।

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक की जगह कद्दू काट दिया। और नारेबाजी करते हुए बेरोजगारी और महंगाई का विरोध जताया। देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर हुई इस घटना पर भाजपा ने निंदा की है। पूरा मामला जनपद मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर मोठ थाना क्षेत्र का है। यहां के इंदिरा चौराहे पर रविवार को जिसने इस नजारे को देखा वह भौचक्का हो गया। जहां एक तरफ झांसी के दीनदयाल सभागार में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाइयां दे रहीं थी वहीं दूसरी ओर मोठ में महंगाई को लेकर नारेबाजी हो रही थी।

2 करोड़ रोजगार का उठाया मुद्दा

झांसी के मोठ कोतवाली क्षेत्र में इंदिरा चौराहे पर रविवार को काफी संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने कद्दू काटकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन का विरोध जताया। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि युवाओं को रोड पर उतरने के लिए सरकार ने पूरी तरह विवश कर दिया है। देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष फैजान खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में देश की जनता से वादा किया था कि हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देंगे, लेकिन आज भी देश का युवा बेरोजगारी से त्रस्त है।


कद्दू कटने की खबर से मच गई हलचल

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कद्दू काटने की खबर जैसे ही भाजपाइयों को हुईं, हलचल मच गयी। भाजपाइयों ने इसकी निंदा की। इस दौरान सचिन श्रीवास, राजकुमार यादव, रोहित ठाकुर, नीलू श्रीवास, समीम खान, शाहनवाज कादरी, राज गुर्जर, विनीश परिहार, इरशाद खान, प्रदुम प्रजापति, दानिश मंसूरी, अंशु अग्रवाल, अनस मंसूरी, अखिल कश्यप, कुलकुल मिर्जा, रानू पाण्डे आदि उपस्थित रहे। फिलहाल गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने इस पूरे मामले की निंदा की है।