
झांसी, ललितपुर स्टेशन पर भी रुकेगी यह ट्रेन
Bharat Gaurav Tourist Train: दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिरों और ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के लिए 13 जुलाई को गोरखपुर से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन 12 रात और 13 दिन की यात्रा का मौका देगी, जिसमें श्रद्धालु रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर (मदुरई), कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे।
ट्रेन में एसी और स्लीपर कोच होंगे। टूर पैकेज में यात्रा, ठहरने और नाश्ता-भोजन शामिल है। प्रति व्यक्ति शुल्क 24,450 रुपये निर्धारित किया गया है। श्रद्धालु चाहें तो ईएमआई के माध्यम से भी किराया भुगतान कर सकते हैं।
यह ट्रेन गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सीवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी, ललितपुर और बीना स्टेशनों पर रुकेगी।
Published on:
26 Jun 2024 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
