25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमावस्या मेले के लिए चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन, ये रहेगी टाइमिंग

अमावस्या मेले के लिए चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन, ये रहेगी टाइमिंग

2 min read
Google source verification
special train for chitrkoot mela from jhansi to chitrakoot dham karvi

अमावस्या मेले के लिए चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन, ये रहेगी टाइमिंग

झांसी। रेलवे प्रशासन ने चित्रकूट धाम में अमावस्या मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई मेला स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन 17 से 19 नवंबर तक झांसी - चित्रकूट धाम कर्वी के बीच चलेगी।

झांसी से पूर्वाह्न 10.10 बजे चलेगी

इस मेला स्पेशल ट्रेन का प्रस्थान समय झांसी से 10.10 बजे होगा और यह गाड़ी चित्रकूट धाम कर्वी 17.15 बजे पहुंचेगी। वापसी में उक्त गाड़ी चित्रकूट धाम कर्वी से 18.15 बजे चलेगी और यह गाडी 01.15 बजे झांसी पहुंचेगी। इसके अलावा एक अन्य गाड़ी भी चलाई जाएगी। इसका प्रस्थान समय झांसी से 19.00 बजे होगा और यह गाड़ी चित्रकूट धाम कर्वी 00:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में इसका प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 02.00 बजे होगा।

कानपुर से भी चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन

इसी तरह कानपुर -चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य अतिरिक्त मेला स्पेशल संचालित की जायेगी। उधर,गाडी संख्या 51807/51808 झांसी - बांदा पैसेंजर आवश्यकता अनुसार झांसी - चित्रकूटधाम - झांसी के मध्य संचालित की जायेगी। इसके अलावा चित्रकूट पहूंचने वाली 11107/11108 बुन्देलखंड एक्सप्रेस को 02 मिनट का अस्थायी ठहराव बहिलपुरवा, शिवरामपुर, बदौसा, खैराडा, रानीपुर रोड स्टेशनों पर दिया गया है। इसी तरह 12189/12190 महाकौशल एक्सप्रेस को शिवरामपुर, भरतकूप, खुरहण्ड स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है। उधर, चित्रकूटधाम पहूँचने वाली 21107/21108 वाराणसी-खजुराहो एक्सप्रेस एवं 22447/22448 निजामुद्दीन-खजुराहो एक्सप्रेस को महोबा-खजुराहो खण्ड के सिंहपुर डूमरा स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है।

रेलवे ने जारी की अपील

रेलवे ने रेलयात्रियों से अपील की है कि वह उपरोक्त सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं I रेलगाड़ी की छत पर बैठकर यात्रा न करें, क्योंकि यह जानलेवा हो सकता है। इसके साथ ही साथ एक दंडनीय अपराध भी है। इसलिए सुविधाजनक तरीके से यात्रा करें, जान जोखिम में डालकर नहीं।

चार दिन रद्द रहेंगी ये गाड़ियां

चित्रकूट में अमावस्या मेले के अवसर पर यात्रीयों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए, रेक उपलब्ध कराने हेतु गाड़ी संख्या 51881 ग्वालियर-आगरा पैसेंजर को 17 से 19 तक तथा गाड़ी संख्या 51882 आगरा - ग्वालियर पैसेंजर 18 से 20 नवंबर तक रद्द रहेगी।