
मेडिकल कॉलेज में प्रवीण की हालत नाजुक बनी हुई है।
राज्य मंत्री के रिश्तेदार को गोली मारने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के सभी आला अधिकारी घटनास्थल पर और मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। एसपी ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमों का गठन कर दिया। प्रवीण के साथ घटनास्थल पर मौजूद उसके दोस्त को भी हमलावर ने गोली मारने की धमकी दी थी।
झांसी में है बेटी की ससुराल
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री मन्नू कोरी के भाई मेहरबान की पुत्री प्रतिभा की ससुराल झांसी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सूजी खां खिड़की बाहर का पुरा में है। शनिवार की शाम प्रवीण अपने दोस्त शहजाद व जमुना के साथ स्कूटी से अपने एक परिचित को देखने जिला अस्पताल आया था। यहां से सभी पंचवटी पावर हाउस पहुंचे और क्षेत्र में बिजली की समस्या के बारे में बातचीत की। इसके बाद तीनों स्कूटी से ही अपने मोहल्ले में पहुंच गए। वहां एक बुजुर्ग मिले तो प्रवीण गाड़ी रोक कर खड़ा हो गया। दोनों दोस्त भी पास ही खडे गए।
बुजुर्ग के पैर छूने की कर रहा था कोशिश
शहजाद के अनुसार प्रवीण ने बुजुर्ग के पैर छूने की कोशिश की, तभी पीछे से बाइक पर भरत व एक अन्य युवक आए और तमंचे से प्रवीण पर गोली चला दी। इसके बाद भरत ने शहजाद पर तमंचा तान दिया और उसे गोली मारने की धमकी दी। जैसे ही शहजाद व जमुना पीछे को हुए तभी हमलावर वहां से भाग गए। शहजाद का कहना है कि गोली लगने के बाद प्रवीण के मामा ललितपुर निवासी मनमोहन पन्थ को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद दोस्त व परिजन घायल को मेडिकल कालेज ले गए। उधर, गोली लगने की जानकारी जैसे ही मिली तुरन्त पुलिस अफसरों की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और उसके बाद सभी मेडिकल कॉलेज भी पहुंचे घटनास्थल पर पीड़ित पक्ष से पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई।
तीन टीमें हुईं गठित
एसएसपी राजेश एस. ने मेडिकल कॉलिज पहुंचे राज्यमन्त्री के पुत्र चन्द्रशेखर को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की 3 टीमों का गठन किया गया है। आरोपी को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर घटना का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
Published on:
05 Nov 2023 07:12 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
