23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोको पायलट की दोस्ती से शुरू हुई कहानी: निकाह में खुला एक अनसुना राज, जब महिला ने दूल्हे को बताया अपना पति

रविवार को प्रेमनगर थाने में आयोजित एक लोको पायलट के निकाह समारोह में हंगामा हो गया। समारोह में बच्ची के साथ पहुंची एक महिला ने आरोप लगाया कि लोको पायलट पहले उससे शादी कर चुका है और वह उसे छोड़कर भाग गया था।

2 min read
Google source verification
Girlfriend reached for marriage in Jhansi

झांसी में लोको पायलट के निकाह में पहुंची प्रेमिका।

झांसी, रविवार - शहर के प्रेमनगर थाने में एक लोको पायलट के निकाह समारोह में हंगामा हो गया। समारोह की मुख्य तारीख तय थी, लेकिन वहां पहुंची एक महिला ने अपनी दास्तान सुनाई, जिससे हड़कंप मच गया। महिला ने बताया कि वह राजस्थान में लोको पायलट पर मुकदमा भी दर्ज करा चुकी है। महिला निकाह रोके जाने पर अड़ गई। वहां उसकी किसी ने नहीं सुनी, इस पर महिला थाने पहुंच गई। थाने में युवक और उसके पिता को बुला लिया गया। लेकिन, दोनों पक्षों के दस्तावेज देखने के बाद युवक और पिता को जाने दिया गया। इसके बाद निकाह की अन्य रस्में हुईं।


महिला बोली मैं इसकी पत्नी हूं
राजस्थान के भरतपुर से अपनी पढ़ाई करने के बाद झांसी आए एक युवक ने झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में अपनी सहकर्मी से शादी कर रहा था। लेकिन समारोह के बीच, एक महिला ने दावा किया कि वह युवक से पहले ही उसके साथ शादी कर चुका है। वो युवक की पत्नी है। लेकिन युवक उसे छोड़कर भाग गया था। इस घटना ने समारोह को अजीब बना दिया।

महिला का आरोप
महिला ने बताया कि युवक से उसके साथ पहले से ही शादी हुई थी और उसने उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली। इसके बावजूद, उसने राजस्थान में उस पर दुष्कर्म का मुकदमा करवा रखा था, जो समारोह को रोकने का कारण बना। महिला ने थाने में इस मामले की सुनवाई के लिए कदम उठाया, लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई।

पुलिस की कड़ी जांच
प्रेमनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला और युवक को थाने बुलाया और उनके दस्तावेजों की जांच की। दोनों पक्षों के दस्तावेज देखने के बाद, पुलिस ने जाने दिया क्योंकि साक्षात्मक प्रमाण नहीं मिला। महिला ने आरोपों की जांच के लिए एफआईआर की कॉपी प्रस्तुत की, जबकि युवक ने कोर्ट में गिरफ्तारी पर लगी रोक के संबंध में दस्तावेज दिखाए। इस मामले की जांच चल रही है।