
हॉस्टल में नारेबाजी करते छात्र।
यूपी की झांसी पुलिस ने कश्मीरी छात्रों के साथ मॉब लिंचिंग होने से बचा दिया। यहां के बरूआसागर स्थित नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में झांसी के छात्रों ने कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट कर दी। जिसके चलते वहां हंगामा शुरू हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पाकर पहले बरुआसागर थाने की पुलिस बाद में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामला शांत करा दिया। बीते 2 महीने पहले भी हो चुका था बवाल। इसके बाद जुलाई में 20 छात्रों को कश्मीर भेजा गया था।
हॉस्टल में फैल गई थी अफवाह
झांसी से कश्मीर के राजौरी स्थित नवोदय विद्यालय में 18 छात्र गए हैं। उनके साथ वहां मारपीट हुई है ये अफवाह बरुआसागर के हॉस्पिटल में फैल गई थी। जिसके चलते यहां पर बवाल शुरू हो गया।
बवाल कर रहे छात्र मानने को तैयार नहीं थे
जब हॉस्टल में बवाल हुआ तो वहां के स्टाफ ने कश्मीरी छात्रों को बड़ी मुश्किल से बचाया। इसके बाद जमकर नारेबाजी हुई। झांसी पुलिस ने पूरे मामले को शांत करवाया है। अब कश्मीरी छात्रों को वापस भेजने की तैयारी चल रही है।
Published on:
29 Sept 2023 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
