17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नयी शिक्षा नीति: कक्षा 9 में 3 ट्रेड, 3 भाषा, और सॉफ्ट स्किल की पढ़ाई होगी अनिवार्य

नयी शिक्षा नीति के तहत कक्षा 9 में 3 ट्रेड, 3 भाषा और सॉफ्ट स्किल की पढ़ाई होगी अनिवार्य। माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण। कक्षा 9 में अब गणित विषय रहेगा अनिवार्य। हिन्दी के साथ 2 और भाषाओं की होगी पढ़ाई।

less than 1 minute read
Google source verification
As soon as they pass class 10, children will become proficient in 6 trades.

कक्षा 10 पास करते ही 6 ट्रेड में बच्चे हो जाएंगे पारंगत।

माध्यमिक विद्यालयों में नये शैक्षणिक सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी तेजी पर है। राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को डायट में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस वर्ष कक्षा 9 के पाठ्यक्रम में बदलाव होगा, जो अगले वर्ष कक्षा 10 में पहुंचेगा।

नयी शिक्षा नीति में कक्षा 9 में पहली बार ट्रेड, भाषा व सॉफ्ट स्किल के विषयों की पढ़ाई अनिवार्य होगी।

मुख्य बातें:

- कक्षा 9 में गणित विषय अब अनिवार्य होगा।
- बच्चों को 3 ट्रेड (मिकेनिकल, कुकिंग, टेलरिंग, गार्डनिंग आदि) चुनने होंगे।
- सॉफ्ट स्किल (गायन, वादन, चित्रकला) में से किसी एक विषय का चुनाव होगा।
- हिन्दी के साथ 2 और भाषा (संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, जर्मन आदि) अनिवार्य होंगी।
- कक्षा 10 तक 6 ट्रेड में बच्चे पारंगत हो जाएंगे।
- 9वीं पास करने पर डिप्लोमा दिया जाएगा।

कक्षा 10 पास करते ही 6 ट्रेड में बच्चे हो जाएंगे पारंगत

नयी शिक्षा नीति में कक्षा 9 में इस बार 3 ट्रेड की पढ़ाई करना होगी। अगले वर्ष वह 10 में पहुंचेगा, तो उसे 3 और ट्रेड लेने होंगे। इस तरह वह 10 पास करते ही 6 व्यावसायिक विषय में पारंगत हो जाएगा। इससे होगा यह कि यदि हाईस्कूल करने के बाद बच्चा पढ़ाई छोड़ देता है, तो वह 6 व्यावसायिक विषयों के आधार पर अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है। इतना ही नहीं, अभी तक कक्षा 9 के बाद पढाई छोड देने के बाद उसे 8 पास ही माना जाता था, लेकिन नयी शिक्षा नीति में अब 9 पास होने पर उसे डिप्लोमा दिया जाएगा और जिससे वह डिप्लोमा का प्रयोग कर सकता है।