
शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, बोले- न्यू पेंशन स्कीम कटौती नहीं मंजूर
झांसी। विशिष्ट बीटीसी-2004 बैच के शिक्षकों ने वित्त एवं लेखा विभाग से मांग की है कि उनसे न्यू पेंशन स्कीम के फार्म न भराए जाएं। इस बैच के शिक्षक पुरानी पेंशन के हकदार हैं और कोर्ट में मामला विचाराधीन है। इस संबंध में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन दिया। इसमें बताया गया है कि जिले में इस तरह के 2004 बैच के विशिष्ट बीटीसी श्रेणी के करीब 350 शिक्षक स्कूलों में कार्यरत हैं।
दिया गया है ब्योरा
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अचल सिंह चिरार के नेतृत्व में एसोसिएशन द्वारा यह ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया है कि विशिष्ट बीटीसी 2004 के प्रशिक्षणार्थियों की नियुक्ति दिसंबर 2005- जनवरी 2006 में हुई थी। इसका विज्ञापन फरवरी 2004 में निकाला गया था। इस वजह से इस बैच के शिक्षक पुरानी पेंशन के हकदार हैं।
एसोसिएशन ने उठाई ये मांग
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने मांग की है कि न्यायालय के निर्णय आने तक वित्त नियंत्रक के आदेशों के अनुपालन में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दें कि वह विशिष्ट बीटीसी 2004 के चयनित शिक्षकों को न्यू पेंशन स्कीम के फार्म भरने के लिए बाध्य न करें। इस संबंध में कहा गया कि अगर उन्हें ऐसा करने के लिए बाध्य किया जाता है तो शिक्षक आगे के आंदोलन की रणनीति बनाने को मजबूर होंगे। शिक्षकों का कहना है कि उनके हितों के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ न किया जाए। वह किसी भी सूरत में अपना इस तरह का नुकसान बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं हैं।
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर ज्ञापन देने वाले शिक्षकों में महेंद्र तिवारी, सौरभ शर्मा, वंदना अवस्थी, कीर्ति सिंह, अर्चना साहू, कीर्ति मधोक, अनीता सिंह और अनुपमा अय्यर समेत अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहीं। बाद में एसोसिएशन की ओर से इस प्रदर्शऩ में शामिल सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
Published on:
10 May 2018 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
