27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भागकर शादी करने वाले जोड़े की दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी का अंत, डेढ़ साल बाद पत्नी की मौत

घर से भागकर शादी करने वाले जोड़े की प्रेम कहानी का हुआ दुखद अन्त, डेढ़ साल बाद ही पत्नी की मौत। मुम्बई जाकर रचाई थी शादी, झांसी के भट्टा गांव में रहते थे दम्पति।

2 min read
Google source verification
Tragic death of the girl who ran away to marry in Jhansi

झांसी में भागकर शादी करने वाली लड़की की दुखद मौत - फोटो : सोशल मीडिया

झांसी में घर से भागकर शादी करने वाले एक जोड़े की प्रेम कहानी का दुखद अंत डेढ़ साल बाद ही हो गया। पत्नी को एक गंभीर बीमारी हो गई और उपचार कराने के बावजूद उसकी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। घर से भागकर विवाह करने के चलते परिजनों ने भी इस दुख की घड़ी में शामिल होने से इंकार दिया। इसलिए बेचारा पति अकेला पत्नी का पोस्टमार्टम कराता रहा।


लव मैरिज के खिलाफ था परिवार

जालौन के एट थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चौतरहाई निवासी रविंद्र यादव ट्रैक्टर चलाता था। गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर ग्राम जमरोही कलां के कुछ किसानों की खेती भी करता था। लगभग 3 साल पहले एक किसान की बेटी प्रवेशी से उसे प्यार हो गया। रविन्द्र के अनुसार दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन जाति अलग होने के कारण परिवार वाले तैयार नहीं हुए। इसलिए दोनों डेढ़ साल पहले घर से भाग कर मुम्बई पहुंच गए। वहां कोर्ट में शादी कर ली।


लड़की वालों ने लिखवा दिया मुकदमा

उधर प्रवेशी के परिजनों ने उस पर केस कर दिया, मगर उसकी पत्नी ने अपने पति का साथ दिया और पक्ष में बयान भी दिए। इसलिए केस खत्म हो गया। उसने बताया कि दोनों झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भट्टागांव में रहने लगे। यहां रविन्द्र को ड्राइवरी का काम मिल गया। उधर, शादी के बाद दोनों के परिवार वालों ने उनसे सभी सम्बन्ध खत्म कर लिए। शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी प्रवेशी की तबियत खराब रहने लगी। जांच कराई तो उसे टीबी की बीमारी बताई गई।


इलाज के दौरान हो गई मौत

पति रविन्द्र के अनुसार एक साल से प्रवेशी का इलाज करा रहा था। उसे इलाज के लिए मध्य प्रदेश के नौगांव भी ले गया, मगर उसे आराम नहीं हुआ। दो दिन पहले प्रवेशी की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना उसने अपने व प्रवेशी के मायके वालों को दी, मगर उन्होंने आने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया।