2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP की लड़की उठा ले गई UP का दूल्हा, मुंह देखते रहे घरवाले, कहा- अपनी जान दे दूंगी पर ये शादी नहीं होने दूंगी  

MP and UP Love Triangle: जब पप्रेमिका को पता चला कि उसका प्रेमी किसी और से शादी कर रहा है तो वो पुरे लाव-लश्कर के साथ शादी के दिन अपने प्रेमी के दरवाजे पर पहुंची। उसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देने वाला है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

2 min read
Google source verification
UP

तस्वीर प्रतीकात्मक है

MP and UP Love Story: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गांव के ही देवी प्रसाद के बेटे सनी की शादी रक्सा थाने के ही ढीमरपुरा गांव में दो महीने पहले तय हुई थी। शादी के कार्ड भी बंट चुके थें। सारे रिश्तेदार भी आ गए थें। बुधवार यानी 30 अप्रैल 2025 को बरात जानी थी।

दरवाजे पर आ धमकी प्रेमिका 

बुधवार की शाम सनी यानी की दुल्हे को सजाया जा रहा था तभी दरवाजे पर मध्यप्रदेश के दतिया जिले की रहने वाली एक युवती कुछ लोगों के साथ दरवाजे पर पहुच गई। आते ही उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। युवती ने दावा किया कि सनी और वो एक-दूसरे से प्यार करते हैं। युवती के साथ आये उसके रिश्तेदारों की सनी के घरवालों के साथ मारपीट हुई।

मंडप से प्रेमी को उठा ले गई 

युवती ने सनी को जबरदस्ती मंडप से उठा ले गई। उसके आगे सनी के घरवाओं और रीढ़तेदारों की एक न चली। युवती ने कहा कि प्यार मुझसे और शादी किसी और से। ये शादी मैं किसी हाल में नहीं होने दूंगी। यदि ये शादी हुई तो मैं अपनी जान दे दूंगी। युवती सनी को लेकर रक्सा थाने पहुंची। घंटों की पंचायत के बाद वो सनी को लेकर दतिया चली गई। सनी ने थाने में ये कुबूल किया कि वो भी अपनी प्रेमिका से ही शादी करना चाहता है। 

सनी का चचेरा भाई बना दूल्हा 

इधर ढीमरपुरा गांव में दुल्हन और उसके घरवाले बरात का इंतजार कर रहे थे लेकिन दूल्हा सनी तो दतिया जा चूका था। ऐसे में सनी के चचेरे भाई लकी को दुल्हन की तस्वीर दिखाई गई। दुल्हन से भी बात की गई। सनी की होने वाली दुल्हन ने लकी को पसंद कर लिया और लकी ने भी शादी के लिए हामी भर दी।

यह भी पढ़ें: संग जी नहीं सकते-मर तो सकते हैं, घर वालों ने लगाई बंदिश तो प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर दी जान

पुलिस ने क्या कहा ?

बुधवार की रात ही सनी और लकी के घरवाले बारात लेकर ढीमरपुरा गांव पहुंचे। दोनों की शादी करायी गई। रक्सा थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। इसके बाद युवती सनी को लेकर दतिया अपने गांव चली गई है अब वो दोनों वहीं शादी करेंगे।