17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News: अभी भी है 2 हजार के नोट बदलने का मौका, ले सकते हैं डाक विभाग की मदद

Jhansi News: आपके पास अभी भी गुलाबी नोट बचा है। तो डाक विभाग के माध्यम से 2 हजार का नोट आरबीआई तक भेज सकते हैं। नोटबंद के बाद सरकार ने ये विशेष व्यवस्था की है।

less than 1 minute read
Google source verification
2 thousand note

इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

Jhansi News: अगर आप चलन से बाहर हो चुके गुलाबी दो हजार के नोट जमा नहीं कर पाए और यह आपके पास रखे हैं तो चिंता करने की जरुरत नहीं है। अभी भी यह नोट बदलने का मौका है। आप डाक विभाग की मदद से आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय को नोट पहुंचा सकते हैं। जितने नोट आप भेजेंगे, उतनी राशि आपके खाते में भेज दी जाएगी। नोटबंदी के बाद सरकार ने यह विशेष व्यवस्था की है।


ऐसे लें सुविधा का लाभ

यह सुविधा हर प्रधान डाकघर में उपलब्ध है। व्यक्ति को नोट बदलने के लिए पूरी जानकारी के साथ आवेदन को नोट के साथ सील पैक लिफाफा डाक विभाग को देना होगा। डाक विभाग इस लिफाफे का वजन के अनुसार बीमा करेगा और रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आरबीआई के कानपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचा देगा। एक बार में अधिकतम पांच नोट ही बदले जा सकेंगे।


50 से ज्यादा लोग पहुंचा चुके नोट

डाक विभाग एक डाक का बीमा शुल्क एवं रजिस्टर्ड डाक का कुल शुल्क लगभग 125 रुपये ले रहा है। डाक विभाग में नोटबंदी के बाद ऐसे लगभग 50 से अधिक लोग नोट पहुंचा चुके हैं। मुख्य डाकघर के जनसम्पर्क निरीक्षक अनूप व्यास ने बताया कि शासन के आदेश के अनुसार इस प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। डाक विभाग का काम नोटों को भेजना है। नोट बदलने का कार्य आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डाकघर में प्रतिदिन औसतन दो लोग 2 हजार रुपये नोट लेकर डाकघर आ रहे हैं।