
युवती ने कहा पहले ही प्रेमी से कर चुकी हूं शादी - फोटो : सोशल मीडिया
मऊरानीपुर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक युवती अपनी शादी से पहले ही अपने प्रेमी के साथ थाने पहुंच गयी और शादी करने से मना कर दिया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
ये है पूरा मामला
बुधवार (6 मार्च) को मऊरानीपुर के एक विवाह घर में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। मप्र से बारात आनी थी। इसी बीच, दुल्हन अपने प्रेमी के साथ थाने पहुंच गयी और शादी करने से इन्कार कर दिया।
समझाने पर भी नहीं मानी युवती
जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो वह भी थाने पहुंच गए। परिजनों ने युवती को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती अपने प्रेमी के साथ ही जाने पर अड़ी रही।
3 महीने पहले हो चुकी थी शादी
युवती ने बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ 3 महीने पहले शादी कर ली है। जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने वर पक्ष को फोन कर पूरे मामले से अवगत कराते हुये बारात लाने से इंकार कर दिया। शादी वाले घर में पलभर में सब कुछ बदल गया। इधर, देर रात तक युवती अपने प्रेमी के साथ थाने में बैठी थी और समझाइश का दौर जारी था।
Published on:
07 Mar 2024 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
