18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी वाले घर में मचा हंगामा, दुल्हन ने थाम लिया प्रेमी का हाथ… मायूस होकर लौटा दूल्हा

झांसी के मऊरानीपुर में शादी से पहले दुल्हन प्रेमी संग पहुंची थाने, वर पक्ष को लौटाया गया। युवती की कहानी ने सबको हैरान कर दिया, थाने में देर रात तक चला समझौता।

less than 1 minute read
Google source verification
The girl said that she has already married her lover

युवती ने कहा पहले ही प्रेमी से कर चुकी हूं शादी - फोटो : सोशल मीडिया

मऊरानीपुर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक युवती अपनी शादी से पहले ही अपने प्रेमी के साथ थाने पहुंच गयी और शादी करने से मना कर दिया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।


ये है पूरा मामला

बुधवार (6 मार्च) को मऊरानीपुर के एक विवाह घर में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। मप्र से बारात आनी थी। इसी बीच, दुल्हन अपने प्रेमी के साथ थाने पहुंच गयी और शादी करने से इन्कार कर दिया।

समझाने पर भी नहीं मानी युवती

जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो वह भी थाने पहुंच गए। परिजनों ने युवती को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती अपने प्रेमी के साथ ही जाने पर अड़ी रही।


3 महीने पहले हो चुकी थी शादी

युवती ने बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ 3 महीने पहले शादी कर ली है। जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने वर पक्ष को फोन कर पूरे मामले से अवगत कराते हुये बारात लाने से इंकार कर दिया। शादी वाले घर में पलभर में सब कुछ बदल गया। इधर, देर रात तक युवती अपने प्रेमी के साथ थाने में बैठी थी और समझाइश का दौर जारी था।