21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुंदेलखंड की 14 धरोहर के लिए सरकार ने मांगा प्रस्ताव, टूरिस्ट के लिए 3 हेरिटेज होंगे विकसित

विकसित होंगी झांसी की तीन धरोहर, तैयारी में योगी सरकार। अडॉप्ट ए हेरिटेज' के चौथे चरण में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार की पहल। प्रदेश भर से चयनित हेरिटेज के लिए प्रस्ताव आमंत्रित। बुन्देलखण्ड की 14 धरोहर के लिए सरकार ने मांगे प्रस्ताव।  

less than 1 minute read
Google source verification
Bundelkhand heritage

ललितपुर के देवगढ़ की स्मारक।

योगी सरकार ने "अडॉप्ट ए हेरिटेज" योजना के तहत चौथे चरण में प्रदेश के जिन पुरातात्विक महत्व के स्थानों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये गए हैं, उनमें से तीन झांसी में स्थित हैं। 'धरोहर अपनाएं' और अपनी धरोहर अपनी पहचान' परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय, संस्कृति विभाग ने प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं। पुरातात्विक धरोहरों के लिए चयनित होने वाले स्मारक मित्र पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इन स्थानों पर सुविधाओं का विस्तार करेंगे।

14 हेरिटेज धरोहर के लिए मांगे प्रस्ताव

अडॉप्ट ए हेरिटेज' योजना के माध्यम से बुन्देलखण्ड में 14 हेरिटेज धरोहर के लिए प्रस्ताव मंगाए गए हैं। इनमें झांसी के राम जानकी मन्दिर गरौठा, पठामढ़ी का मन्दिर गरौठा, बंजारी का मंदिर एवं बेर के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। इनके अलावा बुन्देलखण्ड के ललितपुर में देवगढ़ स्थित रॉक कट गुफाएं, ललितपुर के सुमेरगढ़ का प्राचीन मन्दिर, चित्रकूट-मानिकपुर का सोमनाथ मन्दिर, महोबा के चरखारी में स्थित खाकरा मठ, ललितपुर के ग्राम धोजरी में स्थित रणछोर मन्दिर, ललितपुर के तालबेहट स्थित प्राचीन बैठक, हमीरपुर के ग्राम करियारी का चन्देली मन्दिर, महोबा के ग्राम भरवारा में स्थित शांतिनाथ मन्दिर, ललितपुर के उल्दना कला स्थित शिव मन्दिर, चित्रकूट की दशरथ घाटी, हमीरपुर के मौदहा स्थित खण्डेह के मन्दिर के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं।

रूचि की अभिव्यक्ति से चयनित होंगे स्मारक मित्र

'अडॉप्ट ए हेरिटेज' योजना के तहत रूचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) के माध्यम से स्मारक मित्र चयनित किये जायेंगे। इन स्मारकों पर साइनेज, पेयजल, विद्युत, सीवरेज, जन सुविधाएं, वाई- फाई, बेंच, कूड़ेदान, समुचित प्रकाश, सम्पर्क मार्ग एवं पाथवे, कैफेटेरिया, दिव्यांगों के लिए रैंप, व्हीलचेयर, अमानती सामान घर, कूड़ा निस्तारण, लाइट एण्ड साउण्ड शो और लैण्ड स्केपिंग सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएगी, ताकि पर्यटकों को आकर्षित किया

जा सके।