
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजन।
ललितपुर से एक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका। लगभग 2 किलोमीटर तक घसीटता चला गया। घटना में तीनों युवकों की जान चली गई।
ये है पूरा मामला
नेशनल हाईवे पर ललितपुर से झांसी की ओर एक ट्रक आ रहा था। ट्रक के आगे एक बाइक चल रही थी। ट्रक ने पीछे से उस बाइक को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पकड़ा गया ड्राइवर
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक का पीछा करके बंधपुरा के पास ड्राइवर को पकड़ लिया। मृतकों की पहचान अवधेश (25), बबलू (21), पुरुषोत्तम (25) के रूप में की गई है।
पुलिस कर रही पूछताछ
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर संतोष सिंह का कहना है कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को सूचना देकर बुला लिया गया है। ड्राइवर से पूछताछ चल रही है।
Published on:
26 Mar 2023 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
