18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी की किसान पाठशाला में दिए टिप्स, बोले- ये काम कर लेंगे तो हो जाएंगे मालामाल

योगी की किसान पाठशाला में दिए टिप्स, बोले- ये काम कर लेंगे तो हो जाएंगे मालामाल

2 min read
Google source verification
tips for farmers in kisan pathshala

योगी की किसान पाठशाला में दिए टिप्स, बोले- ये काम कर लेंगे तो हो जाएंगे मालामाल

झांसी। उप कृषि निदेशक रामप्रताप ने यहां आयोजित किसान पाठशाला में किसानों को खेती-किसानी के टिप्स दिए। इसमें उन्होंने कहा कि अधिक उत्पादन और उत्पादकता के लिये जरूरी है कि बीज शोधित हो बुवाई से पूर्व बीज का उपचार कर लें तो अवश्य ही लाभ होगा। जनपद में मृदा परीक्षण का अभियान चल रहा है। किसान खेत की मिट्टी की जानकारी परीक्षण कर प्राप्त कर फसल चयन व उर्वरक का इस्तेमाल का करें, तो लाभ में बढ़ोत्तरी होगी। 'खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में' इसे सुनिश्चित करने के लिये खेत में मेड़ बंधी और गांव में तालाब बहुत जरूरी है। यदि यह काम कर लिया गया तो हम खुशहाल और प्रदेश खुशहाल होगा। इस किसान पाठशाला का आयोजन यहां ग्राम बमेर विकास खण्ड बबीना में हुआ।
सीएम की प्राथमिकता वाला है कार्यक्रम
इस किसान पाठशाला में उपकृषि निदेशक ने कहा कि द मिलियन फार्मर्स स्कूल किसान पाठशाला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है। उनका सीधा लक्ष्य है कि किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हो। जब किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को सुझाव दिया कि खेती में विविधीकरण को अपनायें ताकि आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। बागवानी और वानिकी द्वारा भी आय बढ़ायी जा सकती है। उद्यान विभाग और वन विभाग की योजनायें हैं जिनका लाभ लेकर आप अपने जीवन स्तर को बेहतर बना सकते हैं।
इस मौके पर दीपक कुशवाहा ने किसानों को बताया कि बीज केन्द्रों पर उन्नतशील बीजों की उपलब्धता है, जो भी आप लेना चाहे ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि पाठशालाओं में अभियान चलाते हुये किसान क्रेडिट कार्ड भी बनाये जा रहे हैं। जो किसान अभी इससे वंचित हैं, वह आवेदन करें। साथ ही के.सी.सी को रूपे कार्ड में परिवर्तित करने के लिये भी आवेदन दें ताकि जब भी आप पैसा खाते से निकालना चाहें निकाल सकें। उन्होंने किसान पाठशाला के आयोजन को बेहद महत्वपूर्ण बताया और अधिक से अधिक किसानों को प्रतिभाग कर जानकारी लेने तथा जो भी समस्या हो उनका निदान कराने का सुझाव दिया।
ये लोग उपस्थित रहे
इस मौके पर ग्राम प्रधान बमेर धनीराम, उपस्थित महिला कृषक श्रीमती सुमन, श्रीमती विमला, कैलाश, उमाशंकर झा, नारायण दास, लल्ला सिंह, श्रीमती सविता सहित अन्य उपस्थित रहे।