
भारतीय खेलों के गौरव की अनुभूति कराती खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी के प्रचार-प्रसार के लिए निकली टॉर्च रिले बेटन जालौन से झांसी पहुंच गई।

DM झांसी रविंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर टॉर्च रिले को रवाना किया।

इस मौके पर SSP राजेश एस और CDO जुनैद अहमद मौजूद रहे।

शुक्रवार सुबह 6 बजे झांसी किले से टॉर्च रिले बेटन एक बार फिर रवाना किया गया।

बेटन लेकर आए मशाल होल्डर शुभांकर, चंद्रसेन और अर्जुन का मेडिकल कॉलेज तिराहे पर स्वागत हुआ।