
एक्सीडेंट में घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराने आई पुलिस।
Jhansi News: झांसी के मोठ कोतवाली क्षेत्र में विद्युत पोल से भरा ट्रैक्टर टकरा गया। ट्रैक्टर में सवाल लोग मोठ से भांडेर की ओर जा रहे थे। वह शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में ग्राम बकुओं के पास पहुंचा, विद्युत खम्भों की वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। इस घटना के बाद एक की मौत हो गई। जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं।
ये है पूरा मामला
मोठ से भांडेर की ओर जा रहे ट्रैक्टर के पलट जाने के बाद। जिसके नीचे उस पर सवार करीब तीन लोग दब गए, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबे दीपू व उसके साथियों को बाहर निकाल कर अपने वाहन से मोठ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
एक की हो गई मौत
सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी और मोहन सिंह सीएचसी पहुंचे। चिकित्सकों ने मध्य प्रदेश दतिया के ग्राम सरसई निवासी 27 वर्षीय दीपू को मृत घोषित कर दिया। घटना में घायल 35 वर्षीय संजय पुत्र काशीराम निवासी छौर थाना कालपी जिला जालौन व 32 वर्षीय भगवती प्रसाद पुत्र नारायण प्रसाद निवासी ग्राम रेव की हालत नाजुक होने पर उन्हें झांसी अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
Published on:
20 Nov 2023 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
