
जीजा-साले की बर्थडे पार्टी से लौटते समय डंपर ने मारी टक्कर, दोनों की मौत
Jhansi News: झांसी में एक सड़क हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई है। दोनों एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। मृतकों की पहचान चंद्रपाल राजपूत (23 वर्ष) और उनके चचेरे साले प्रहलाद उर्फ बॉस (19 वर्ष) के रूप में हुई है। चंद्रपाल शाहजहांपुर के सिमिरिया गांव के रहने वाले थे, जबकि प्रहलाद पूंछ के मबूसा गांव के रहने वाले थे।
सूत्रों के अनुसार, चंद्रपाल अपनी पत्नी सुंगधा के साथ ससुराल मबूसा गए थे। वहीं, 17 जुलाई को उनके दोस्त का जन्मदिन था, जिसके लिए वे दोनों भांडेर गए थे। देर रात पार्टी खत्म होने के बाद दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान लड़ावरा गांव के पास एक डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत मोंठ सीएचसी ले जाया गया, जहां प्रहलाद को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, चंद्रपाल की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन, रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई।
बॉस अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे और आईटीआई करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। वहीं, चंद्रपाल की शादी दो साल पहले सुगंधा के साथ हुई थी और उनके अभी कोई बच्चा नहीं था।
वहीं, इस हादसे के बाद दोनों परिवारों में शोक का माहौल है। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Published on:
19 Jul 2024 09:51 am

बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
