
Train News: झांसी रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। झांसी मंडल के सिथौली, आंतरी और सिथौली ए केबिन डाउन थर्ड लाइन पर कट एवं कनेक्शन का काम होगा, जिसकी वजह से कई यात्रियों का परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त, मार्ग परिवर्तित व शॉर्ट टर्मिनेट व रेगूलेट करने की घोषणा की है।
ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई - आगरा मेमू, आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू 29 दिसंबर से 7 जनवरी तक निरस्त रहेगी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी आगरा और आगरा - झांसी मेमू 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक निरस्त रहेंगी। झांसी-इटावा पैसेंजर 2 से 5 जनवरी तक निरस्त रहेंगी।
विशाखापट्टनम - निजामुद्दीन 2 जनवरी को निर्धारित मार्ग बीना झांसी- मथुरा के स्थान पर बीना रुठियाई सोगरिया- बयाना- मथुरा होते हुए निजामुद्दीन पहुंचेगी I ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा कैंट और राजा की मंडी स्टेशनों पर नहीं आएगी। कन्याकुमारी निजामुद्दीन 1 जनवरी को निर्धारित मार्ग बीना- झांसी- मथुरा के स्थान पर बीना रुठियाई सोगरिया- बयाना मथुरा होते हुए संचालित होगी। झांसी और आगरा स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा।
बंगलूरू- नई दिल्ली 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक वाया बीना- रुठियाई- सोगरिया- बयाना मथुरा होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी। झांसी, ग्वालियर और आगरा स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा। गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर- खजुराहो 1 से 3 जनवरी तक उदयपुर से आगरा तक संचालित होगी। गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो उदयपुर दिनांक 3 से 5 जनवरी तक आगरा से प्रारंभ होकर उदयपुर तक जाएगी। यह गाड़ी आगरा से खजुराहो स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी।
Published on:
28 Dec 2024 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
