18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन से कर रहा था सफर, तेज चढ़ा था बुखार, मंजिल से पहले हो गई मौत

सफर में आया तेज बुखार और युवक की चली गई जान, झांसी में ट्रेन से उतारा गया शव। साढू के साथ तमिलनाडु में टाइल्स लगाने का करता था काम।

less than 1 minute read
Google source verification
Tamil Nadu Sampark Kranti Express Jhansi

तमिलनाडु संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से झांसी स्टेशन पर उतारा।

ट्रेन में सवार एक युवक की बीते रोज सफर के दौरान मौत हो गयी थी। वह साढू के साथ तमिलनाडु में टाइल्स लगाने का काम करता था। नागपुर से भोपाल के बीच में उसकी मौत हो गयी थी। वह पहले से बीमार था और दवा लेकर ट्रेन में सवार हुआ था। जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर आज पोस्टमार्टम कराया।

तमिलनाडु संपर्क क्रांति में हुआ था सवार

बांदा के थाना कमासिन के ग्राम लखनपुर निवासी रामजीत यादव (36) अपने साढू बांदा के थाना कमासिन के ग्राम स्योहर निवासी गोवर्धन यादव के साथ तमिलनाडु के त्रिचुरापल्ली में टाइल्स लगाने का काम करता था। साढू ने बताया कि वह दोनों 5 नवम्बर को रात 3 बजे तमिलनाडु सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस पर सवार हुए थे। रामजीत को पहले से बुखार था, जिसकी उसने दवा ले रखी थी। नागपुर के पास उसका बुखार तेज हो गया, जिस पर उसको दवा दी और कुछ देर बाद बेसुध होकर गिर गया।


झांसी में उतारा

बेहोश होने के बाद उसे लिटा दिया और भोपाल के पास उसकी नब्ज पकड कर देखी तो वह चल नहीं रही थी। इस पर उन्होंने रेलवे के हेल्पलाइन नम्बर पर सूचना दी। बांदा जाने के लिए झांसी में उनको उतरना था। झांसी स्टेशन आते ही आरपीएफ और जीआरपी ने उतारा और चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पंचनामा भरने के बाद रात लगभग 8.30 बजे शव को मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था। उन्होंने बताया कि रामजीत यादव के 3 बच्चे हैं, जिसमें पुत्री गौरी (10), पुत्र रविन्द्र (5) व राघवेंद्र (3) साल के हैं।