
दोनों मृतकों की फाइल फोटो।
Jhansi News : शादी में शामिल होने के लिए सुबह से ही खुश थे झांसी के दो दोस्त। समारोह में शामिल होने के लिए दोनों ने नए कपड़े भी खरीद लिए। लेकिन वापस आते समय उनका रोड एक्सीडेंट हो गया। हादसे में दोनों दोस्तों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर रही है।
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक,मोठ नगर के अफो का नाला निवासी गुलाब खान के पुत्र शेरू की शादी थी शादी समारोह में सभी मोहल्ला वासी सम्मिलित थे और शादी समारोह रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हो रही थी। शादी में एक ओर निकाह होने की तैयारियां जोरों पर थी तो दूसरी ओर मोहल्ले के ही वसीम पुत्र नईम उम्र 25 वर्ष तथा सलमान पुत्र इदरीश उम्र 20 वर्ष एक अपाचे बाइक से शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए समथर नगर कपड़ा खरीदने गए हुए थे। कपड़ा खरीद कर वह वापस लौट रहे थे दोनों दोस्त बाइक से ग्राम लावन और बसोबई के मध्य पहुंचे ही थे। जहां पर 2 दिन पहले आई तेज आंधी के कारण एक शीशम का पेड़ सड़क पर गिर गया था। जिस कारण से थोड़ी सी ही वाहन निकलने के लिए जगह थी। शीशम के पेड़ से बाइक टकरा गई जिसमें बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने फोन पर दी सूचना
घटना की सूचना राहगीरों ने एंबुलेंस को दी। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ट्रामा सेंटर लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों युवकों की शिनाख्त की और परिजनों को घटना से अवगत कराया। एक साथ दोनों दोस्तों की मौत की खबर मिलते ही मोहल्ले में चल रही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। दर्जनों मोहल्ला वासी अस्पताल जा पहुंचे। वहीं, पुलिस शव के पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी कर रही है।
Published on:
26 May 2023 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
