21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा-बसपा गठबंधन के बाद उमा भारती ने मायावती के लिए कहा- मेरा मोबाइल नंबर उनके आफिस भिजवा दो, मैं आऊंगी…

केंद्र सरकार की मंत्री और झांसी की सांसद उमा भारती ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी से गठबंधन का ऐलान कर चुकीं बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती को गेस्ट हाउस कांड की याद दिलाई।

2 min read
Google source verification
Uma Mayawati

Uma Mayawati

झांसी. केंद्र सरकार की मंत्री और झांसी की सांसद उमा भारती ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी से गठबंधन का ऐलान कर चुकीं बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती को गेस्ट हाउस कांड की याद दिलाते हुए भविष्य में दोबारा ऐसा होने की स्थिति में मदद देने का ऐलान किया है। दरअसल उमा भारती ने आज सपा-बसपा गठबंधन पर तीखा हमला बोला है।

ये भी पढ़ें- केक लूट पर मायावती का तगड़ा हमला, भतीजे आकाश के लिए कहा - अब तो उनके जूते-चप्पलों की कीमतों को भी...

अब ब्रह्मदत्त द्विवेदी तो हैं नहीं-

उमा भारती ने कहा कि मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि मैं मायावती के लिए चिंतित हूँ। उनका फोन मेरे पास कभी भी आ जाएगा क्योंकि ब्रह्मदत्त द्विवेदी तो अब हैं नहीं। जब गेस्ट हाउस कांड हुआ था तब ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने अपनी जान पर खेलकर उनकी जान बचाई थी। मायावती ने तो यहाँ तक कहा था कि उनकी जान ही नहीं, इज्जत को भी खतरा था। उन्हें बचाने का काम ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने किया था। जिन्होंने उनकी जान और इज्जत पर हमला बोला थे, आज उनसे हाथ मिला लिया है। उन्होंने पत्रकारों से आगे कहा कि आप लोग मेरा मोबाइल नंबर उनके आफिस भिजवा दो। जैसे ही उन पर कोई संकट आएगा, मैं उनको बचाने आ जाउंगी।

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव के इस कदम ने जीत लिया लोगों का दिल, सड़क किनारे पड़े घायल को देखा तो रोका अपना काफिला और खुद आगे आकर किया सराहनीय काम

कांशीराम और मुलायम सिंह के गठबंधन पर कहा यह-

इससे पहले उन्होंने कहा कि गठबंधन का जो हाल पहले हुआ था, वही हाल आगे भी होगा। उमा भारती ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो गठबंधन कांशीराम और मुलायम सिंह के समय में हुआ था, वह सबसे मजबूत था। उस गठबंधन का जो हाल हुआ था, वह इतिहास में दर्ज है।