झांसी के पूँछ के ग्राम सिकन्दरा नेशनल हाइवे पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। समय पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस और चरवाहों ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस हादसे में पाँच लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल भेजा गया। अगर थोड़ी भी देरी होती, तो हादसा और भी गंभीर हो सकता था।