झांसी

UP BEd Entrance Exam 2024: 9 जून को 51 जिलों में 470 केंद्रों पर होगी परीक्षा

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 9 जून 2024 को प्रदेश के 51 जिलों में 470 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकल मुक्त कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जिला प्रशासन से परीक्षा केंद्रों का अनुमोदन करा रहा है।

less than 1 minute read
May 25, 2024
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा 9 जून को 51 जिलों में 470 केंद्रों पर होगी

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राज्य सयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 9 जून को 51 जिलों में 470 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस बार छात्रों की संख्या कम होने के कारण 24 जिलों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं। परीक्षा में कुल 2.21 लाख छात्र शामिल होंगे।

नकल मुक्त होगी परीक्षा

सबसे अधिक परीक्षार्थी वाराणसी में होंगे, जहां 25,850 छात्र परीक्षा देंगे। इसके लिए 52 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रयागराज में 16,171, गोरखपुर में 14,900, मेरठ में 5 हजार और झांसी में 2100 छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकल मुक्त कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जिला प्रशासन से परीक्षा केंद्रों का अनुमोदन करा रहा है। लोकसभा चुनाव के चलते अभी कुछ जिलों में जिलाधिकारी से अनुमोदन नहीं मिला है। विश्वविद्यालय प्रशासन शिक्षकों को प्रभारी बनाकर इन जिलों से संपर्क कर रहा है।

परीक्षा केंद्रों का विवरण

  • 51 जिलों में कुल 470 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
  • वाराणसी में सर्वाधिक 52 परीक्षा केंद्र हैं।
  • इलाहाबाद (प्रयागराज) में 33, गोरखपुर में 30, बरेली में 20, जौनपुर में 19, गाजियाबाद में 18 केंद्र हैं।
  • 15-15 केंद्र लखनऊ, आगरा, कुशीनगर, आजमगढ़, कानपुर नगर, गाजीपुर और देवरिया में हैं।
  • मेरठ में 11, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़ और चंदौली में 10-10 केंद्र बनाए गए हैं।

अंतिम परीक्षा केंद्रों की सूची

जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद ही परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। और ज्यादा जानकारी के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखें।

Also Read
View All

अगली खबर