
UP BEd JEE Counselling 2023: यूनिवर्सिटी बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम पहले ही जारी कर चुका है। जिसके बाद अब काउंसलिंग की तिथि जारी होनी है। हालांकि अब इसके लिए भी अभ्यर्थियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि अब काउंसलिंग की तिथि लगभग स्पष्ट होती नजर आ रही है।
इस तारीख से होगी काउंसलिंग
उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 जून, 2023 को पूरे राज्य में आयोजित की गई थी। सूत्रों की मानें तो बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (Bundelkhand University) की काउंसलिंग प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू की जा सकती है। हालांकि यूनिवर्सिटी ने अभी कोई ऑफिसियल टिप्पणी नहीं की है।
4.23 लाख उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 जून, 2023 को पूरे राज्य में आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1108 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्रवेश परीक्षा में 4.72 लाख अभ्यर्थियों में से 4.23 लाख ने हिस्सा लिया था। इसके बाद यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 (UP BEd. Entrance Exam 2023) का रिजल्ट 30 जून 2023 को घोषित किया गया था।
ये स्टोरी मिश्रा राजीवरंजन ने लिखी है। राजीव पत्रिका उत्तर प्रदेश के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।
Updated on:
06 Jul 2023 03:00 pm
Published on:
06 Jul 2023 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
