
सोशल मीडिया से ली गई माता टीला बांड बांध की फोटो।
UP Flood News: बुंदेलखंड की नदियों में मध्यप्रदेश की बारिश से उफान आता है। इस बार मप्र में हो रही बारिश ने यूपी- एमपी बॉर्डर पर बने राजघाट बांध का जलस्तर बढ़ा दिया। पानी का स्तर बढ़ने पर गेटों को खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। बांधों के आसपास रहने वाले लोगों को भी अलर्ट किया जा रहा है। राजघाट डैम में क्षमता से अधिक पानी आ जाने पर गेट खोलकर निकासी की जा रही है, इससे बेतवा नदी भी उफान पर आ गयी है। राजघाट व बेतवा में पानी अधिक होने के चलते माताटीला बांध में भी क्षमता से अधिक पानी पहुंच गया है।
18 गेट खोले गए
शनिवार को माताटीला के 18 गेट 2 फीट खोलकर 40,932 क्यूसिक पानी को छोड़ा गया। माताटीला डैम डिविजन के अवर अभियन्ता मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को अपराह्न लगभग 1 बजे से बांध का जलस्तर क्षमता से अधिक हो जाने पर 18 गेट को एक-एक कर लगभग 2-2 फीट खोलकर पानी की निकासी गयी है। वहीं, पावर हाउस से 2,750 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। माताटीला से पानी छोड़े जाने के चलते सिंचाई विभाग और पुलिस ने नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।
कई गांव में बन सकती हा जल भराव की स्थिति
वहीं, माताटीला से पानी सुकुवां-ढुकुवां बांध के लिये छोड़ा गया, इससे बांध लगभग 2 फीट ऊपर से बहने लगा। जलस्तर बढ़ने से यहां से भी 30 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया। बांध का जलस्तर अभी खतरे के निशान से काफी नीचे है। जेई अमित सिंह ने बताया कि बांध की क्षमता 57.80 एमसीएम है। उन्होंने बताया कि पानी बढ़ने से तालबेहट क्षेत्र के भैसनवारा खुर्द, भैसनवारा कलां व झररघाट के आसपास के गांव में व बबीना क्षेत्र के सुकुवां, लहर, ठकुरपुरा, पृथ्वीपुर नयाखेड़ा, शेखर, बड़ौरा, बघौरा व नौहरा सहित मध्य प्रदेश के कई गांवों में जल भराव की स्थिति बन सकती है।
अलर्ट मोड़ पर प्रशासन
प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है और स्थिति पर नजर रखे हुये है। उधर, बारिश ने मऊरानीपुर से निकली धसान नदी को भी उफान पर ला दिया। नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने से इसका असर पहाड़ी बांध पर पड़ा। क्षमता से अधिक पानी आ जाने पर शनिवार की शाम पहाड़ी बांध का एक गेट 60 सेण्टीमीटर खोलकर पानी की निकासी की गयी । पहाडी बांध के गेटमैन रघुवीर यादव ने बताया कि मप्र में हो रही बारिश से धसान नदी में पानी बढ़ गया, जिसका असर पहाड़ी बांध पर पड़ा। बांध में पानी अधिक हो जाने पर आज एक गेट खोलकर पानी की निकासी गयी है। यदि नदी से और अधिक पानी बांध में आता है तो और गेट खोलकर पानी की निकासी की जायेगी। पहाड़ी बांध के आसपास डूब क्षेत्र में आने वाले लोगों को सतर्क किया गया है।
ओरछा में बेतवा नदी ने मार दिया उफान
वहीं, माताटीला से ओरछा से निकली बेतवा में 4 लाख क्यूसिक पानी छोड़ा जायेगा, इससे शनिवार की रात तक ओरछा से निकली बेतवा उफान मारने लगेगी। नदी में पानी के बढ़ने की सम्भावना के चलते निवाड़ी जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। आज प्रशासनिक अधिकारियों ने ओरछा में डेरा डालकर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने ओरछा आने वाले पर्यटकों को नदी के किनारे नहीं जाने की सलाह दी है। अधिकारियों ने कहा कि आने वाले 2 दिनों में माताटीला से बेतवा में 4 लाख क्यूसिक पानी छोड़ा जा सकता है, जिससे बेतवा का वेग बढ़ सकता है, इसलिये सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
Published on:
16 Jul 2023 08:13 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
