14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Alert: झांसी में मानसून की एक्टिविटी बढ़ी, अगले 3 दिन तक हो सकती है बारिश, जानें IMD अपडेट

UP Weather Alert: झांसी सहित पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में 19 और 20 अगस्त को गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा इन स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है। 21 अगस्त से प्रदेश के सभी जनपदों में बारिश का अलर्ट है।

less than 1 minute read
Google source verification
a1

बारिश की इस फोटो को सोशल मीडिया से लिया गया है।

UP Weather Alert: झांसी सहित पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में 19 और 20 अगस्त को गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा इन स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है। 21 अगस्त से प्रदेश के सभी जनपदों में बारिश का अलर्ट है। वहीं झांसी में 12 दिन बाद आखिरकार मौसम फिर मेहरबान हो गया। शुक्रवार की शाम से शुरू हुयी बारिश की झड़ी रुक-रुक कर लोगों को भिगोती रही। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश से मौसम सुहाना हो गया।

17 अगस्त से बारिश के जताए थे आसार

अगस्त माह की शुरुआत बारिश से हुयी थी, लेकिन 6 अगस्त से थमी बारिश ने उमस पैदा कर दी। हालांकि, मौसम विभाग ने 17 अगस्त से बारिश के आसार जताए थे, जो 18 अगस्त को सच साबित हुए। शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे से बारिश होने लगी। लगभग आधे घंटे की तेज बारिश के बाद रफ्तार थमी और रुक-रुक कर फिर बारिश हुयी।


रात में हुई मूसलाधार

रात लगभग 8 बजे फिर मूसलाधार बारिश होने लगी। मौसम विभाग के अनुसार 18 अगस्त को शाम 5 बजे तक 5 मिलीमीटर (0.20 इंच) बारिश हुई, जबकि देर रात तक 12 मिलीमीटर (0.48 इंच) बारिश का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. मुकेश चन्द्र ने 19 और 20 अगस्त को भी बारिश होने के आसार जताए हैं।