25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: यूपी में बदला मौसम, 30 नवंबर से 3 दिन तक यहां होगी बारिश

UP Weather: झांसी में सोमवार सुबह मौसम में अचानक बदलाव आया और हल्की बारिश होने लगी। इससे तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, 30 नवंबर से 3 दिन तक बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather changed in Jhansi

इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

UP Weather: यूपी में मौसम ने अचानक करवट बदली है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से कार्तिक पूर्णिमा की सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुयी। हालांकि तापमान में मामूली गिरावट आयी है, लेकिन सुबह व शाम हल्की गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है। मंगलवार व बुधवार को बादल साफ रहने के आसार जताए गए हैं, लेकिन 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक लगातार तीन दिन बारिश हो सकती है।


दीपावली से बदल रहा था मौसम

दीपावली के बाद मौसम बदलने लगा था और रात को हल्की ठंड होने लगी थी, लेकिन दिन में धूप निकलने से तापमान ज्यादा प्रभावी नहीं हो पा रहा था। सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे बारिश की फुहारें पड़ने लगीं। लगभग 15 मिनट की बारिश से अचानक ठंड में इजाफा हो गया।


तापमान में आएगी 3 डिग्री तक कमी

मौसम वैज्ञानिक डॉ. आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को तापमान अधिकतम 26 डिग्री एवं न्यूनतम 15 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार को आसमान साफ रहेगा, लेकिन आने वाले दो-तीन दिन में तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट और सुबह तथा रात को कोहरा भी छा सकता है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। उन्होंने बताया कि आज हुई हल्की बारिश फसलों के लिए फायदेमंद है। जिन खेतों में बुआई हो गयी है, वहां नमी होने से दाने पुष्ट होंगे।