
बारिश की इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।
UP weather update: जहां पूरे यूपी में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। वहीं झांसी में तीन दिन बाद मानसून कमजोर पड़ने लगेगा। यहां जून के महीने में अच्छी बारिश हुई थी। इसके बाद जुलाई में मौसम की बेरुखी देखने को मिली थी। अगस्त की शुरूआत में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया था और मूसलाधार बारिश हुई थी। लेकिन इसके बाद पूरे महीना बीतने को है लेकिन अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी झांसी के कई इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है।
मौसम हुआ सुहाना
सोमवार के बाद मंगलवार को भी बारिश होने से जहां लोगों को उमस से राहत मिली, वहीं किसानों के चेहरे भी दमक उठे आज शाम लगभग 5 बजे आसमान में बादल छाने के साथ ही तेज बारिश होने लगी। इसके बाद रुक कर बारिश का क्रम देर रात तक जारी रहा। बुधवार को तड़के सुबह भी बारिश का सिलसिला चलता रहा।
अगले तीन दिन तक बरस सकता है पानी
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. मुकेश चंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2 मिलीमीटर (0.08 इंच) बारिश का अनुमान है, जबकि तापमान अधिकतम 34 एवं न्यूनतम 25 डिग्री रहा। उन्होंने बताया कि जिले में अगले 24 घंटे में 10 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।
Published on:
23 Aug 2023 07:58 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
