
अगले 24 घंटे में झांसी में अच्छी बारिश होने की संभावना है।
UP Weather Update: मानसून अपने शिखर पर पहुंचने वाला है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बुंदेलखंड सहित पूरे यूपी के कुछ हिस्सों में कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो रही है। जहां बृहस्पतिवार को प्रदेश भर में अच्छी बारिश हुई वहीं, बुंदेलखंड में इसका असर कम देखने को मिला। अब मौसम विभाग ने आने वाले घंटों के लिए झांसी, जालौन, ललितपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी, बरेली, पीलीभीत, व आसपास इलाकों में कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश के आसार जताए हैं।
सुबह रहेगा मौसम साफ
झांसी और इसके आस-पास के जनपदों में सुबह हल्के बादल के साथ धूप खिली रहेगी और हवाएं धीमी चलेंगी। सुबह का मौसम साफ होने के बाद दोपहर 12 बजे से आसमान में बादल छाने लगेंगे। और एक बजे के बाद जनपद के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
रात में होगी तेज बारिश
शाम 7 बजे के आसपास अच्छी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार सुबह से ज्यादा होगी। शुक्रवार-शनिवार की रात एक बजे तेज बारिश का अनुमान है। इस दौरान आसमान में घने बादल छा जाएंगे और लगातार शनिवार सुबह तक बारिश होने का अनुमान है। वहीं, अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना जताई जा रही है।
Published on:
14 Jul 2023 07:07 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
