21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

UP Weather Update: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के लिए तेज पानी गिरने का अलर्ट जारी किया है। इन जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
a1

अगले 24 घंटे में झांसी में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

UP Weather Update: मानसून अपने शिखर पर पहुंचने वाला है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बुंदेलखंड सहित पूरे यूपी के कुछ हिस्सों में कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो रही है। जहां बृहस्पतिवार को प्रदेश भर में अच्छी बारिश हुई वहीं, बुंदेलखंड में इसका असर कम देखने को मिला। अब मौसम विभाग ने आने वाले घंटों के लिए झांसी, जालौन, ललितपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी, बरेली, पीलीभीत, व आसपास इलाकों में कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश के आसार जताए हैं।

सुबह रहेगा मौसम साफ

झांसी और इसके आस-पास के जनपदों में सुबह हल्के बादल के साथ धूप खिली रहेगी और हवाएं धीमी चलेंगी। सुबह का मौसम साफ होने के बाद दोपहर 12 बजे से आसमान में बादल छाने लगेंगे। और एक बजे के बाद जनपद के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।


रात में होगी तेज बारिश

शाम 7 बजे के आसपास अच्छी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार सुबह से ज्यादा होगी। शुक्रवार-शनिवार की रात एक बजे तेज बारिश का अनुमान है। इस दौरान आसमान में घने बादल छा जाएंगे और लगातार शनिवार सुबह तक बारिश होने का अनुमान है। वहीं, अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना जताई जा रही है।