
इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।
इसी महीने की 28 और 29 तारीख को झांसी जिले में पीईटी (प्रारंभिक पात्रता परीक्षा) की परीक्षा आयोजित होने जा रही हैं। परीक्षा में विभिन्न जिलों से 166 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के आने की संभावना के चलते शासन के आदेश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अपनी रोडवेज बस की अतिरिक्त व्यवस्था करने जा रहा है। इसके अलावा डेली संचालित होने वाली बस में भी परीक्षार्थियों को प्राथमिकता देने के निर्देश जारी किए गए हैं।
192 बसें होंगी संचालित
जिले में आयोजित पीईटी परीक्षा में बड़ी संख्या में आने वाले परीक्षार्थियों को परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए सड़क परिवहन निगम ने परीक्षा के दिन 192 रोडवेज बस संचालित करने का निर्णय लिया है, जो परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र तक ले जाने के लिए तैनात रहेंगी।
व्यवस्थाएं रहेंगी चुस्त-दुरुस्त
इनमें से 120 बस झांसी जिले में सेवाएं देंगी तो 72 बस का संचालन जालौन के उरई और आसपास के कस्बों में किया जाएगा। इसको लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार ने सभी संबंधित कर्मियों को निर्देशित कर व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि जिन कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है यदि वह बिना अनुमति ड्यूटी से नदारद रहते हैं तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। कहा कि सामान्य दिनों में संचालित हो रहीं बस में भी परीक्षार्थियों को प्राथमिकता दी जाए।
त्योहार के कारण भी बस में बढ रही भीड़
नवरात्र और दशहरा को देखते हुए रोडवेज सहित निजी बस में भी यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। ऐसे में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने अतिरिक्त स्टाफ तैनात करते हुए यात्री सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
24 Oct 2023 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
