25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी में 6 महीने से धरने पर बैठे ग्रामीण, अब दे रहे भूख हड़ताल की चेतावनी, जानिए वजह

Jhansi News : 6 माह से धरना दे रहे बुढ़ाना गांव के लोगों ने अब भूख हड़ताल की चेतावनी दी। 3 जून तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन तेज करने का दिया अल्टीमेटम।

less than 1 minute read
Google source verification
a1

धरने पर बैठे ग्रामीण।

Jhansi News : झांसी में पिछले 6 महीने से सिंचाई विभाग की अनदेखी का नतीजा भुगत रहे ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। 6 माह से सिंचाई विभाग में डेरा डाले बुढ़ाई गांव के लोगों ने अब आन्दोलन तेज करने की तैयारी कर ली है। गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और 3 जून तक सुनवाई नहीं होने पर भूख हड़ताल का अल्टिमेटम दिया।


ये है पूरा मामला

मऊरानीपुर में लखेरी बांध परियोजना के तहत 3 गांव डूब में आए हैं। इसमें बुढ़ाई गाँव के 200 बालिग परिवारों को अब तक उचित मुआवजा नहीं मिल सका है। यह लोग 6 माह से सिंचाई विभाग में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दिनों लखनऊ जाकर जलशक्ति मन्त्री स्वतन्त्र देव से भी मुलाकात की, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी। उधर, सिंचाई विभाग ने किसानों के खाते में जबरन पैसा भेज दिया, जबकि इस धनराशि को लेने के लिए किसान तैयार नहीं हैं।


अब आंदोलन को गति देने की तैयारी

हर तरफ से निराश होने के बाद बुढ़ाई गांव के लोगों ने अब आंदोलन को गति देने की तैयारी कर ली है। उन्होंने 3 जून से भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। इस अवसर पर विनोद कुमार, कालीचरण, सुरेश, जगवेन्द्र सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, सीताराम, हरनारायण, काशीराम, संतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, नरेश कुमार, लक्ष्मी प्रसाद, परमलाल, राजेश, शिवचरण, जयप्रकाश, कौशलेन्द्र, ब्रजभूषण आदि उपस्थित रहे।